पंडित जितेंद्र गुरु ने जयंत मलैया के साथ किया ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क

Spread the love

50 से अधिक ग्रामीण युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

बजरिया वार्ड 5 की आमसभा में जयंत मलैया ने सैकड़ों वार्ड वासियों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

बजरिया वार्ड 5 की आमसभा में मिला जनता का आशीर्वाद

दमोह – भारतीय जनता पार्टी का दमोह विधानसभा में जनसंपर्क और आमसभा का आयोजन निरंतर जोरों पर है दमोह विधानसभा प्रत्याशी जयंत कुमार मलैया ने पंडित जितेंद्र गुरु के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क किया जिसमें उन्होंने ग्राम सिमरी, महुआ खेड़ा, खिरिया, मड़ला, खेरी पायरा, हिन्नाई उमरी, मारा, सूखी, पिपरिया, खेरूआ, ढिगसर, मंडला, इमलाई कॉलोनी, विजय नगर सिविल वार्ड 10 में जनसंपर्क और बैठक के माध्यम से आमजम एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में किए गए विकास कार्यों एवं भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की।

नगर के बजरिया वार्ड पंच में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें दमोह विधानसभा प्रत्याशी जयंत कुमार मलैया, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज पूर्व महामंत्री रमन खत्री एवं बड़ी संख्या में आमजम एवं कार्यकर्ताओं मातृशक्ति की उपस्थिति रही। एवं जयंत मलैया ने सैकड़ों वार्ड वासियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाईं।

*50 से अधिक युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता*

ग्राम सागोनी कला के 50 से अधिक युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं युवाओं के प्रति भाजपा सरकार के द्वारा किए गए विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई एवं उनके भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com