कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने जताया आभार, कहा ई.व्ही.एम. स्वीकार नहीं

Spread the love

दमोह। विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि जनता ने जो निर्णय दिया वह स्वीकार है किंतु ई.व्ही.एम. का निर्णय स्वीकार नहीं वह मतदाताओ के आभारी है कि उन्होंने इतना स्नेह दिया वह जिस प्रकार जनता की सेवा करते आये है और निरंतर करते रहेगें उन्होनें कहा कि जब तक ई.व्ही.एम. से चुनाव होगे लोकतंत्र की हत्या इसी प्रकार होती रहेगी। यह देश के लिये हनिकारक है विकासशील देश भी बैलेट पेपर से चुनाव कराते है तब भारत देश में क्यों नही। कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव होना है उनकी मांग है कि वह बैलेट पेपर से कराये जाये। उन्हें अदेशा है कि ई.व्ही.एम. मशीन में लगने वाले चिप मैनुपुलेट की जाती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि लाड़ली बहना तो बहना है भाजपाईयो का तो एक ही मकसद है कांग्रेस को हराना है उन्होंने मप्र की विधानसभा की वह प्रत्येक सीट चिन्हित की थी जिसको ई.व्ही.एम. में कांग्रेस पार्टी के किस व्यक्ति को हराना है और स्वयं की पार्टी में किसको निपटाना है उन्होनें कहा कि राजस्थान मंत्री कांग्रेस सरकार लाड़ली बहनों को 2000 रूपये और गैस सिलेण्डर 500 में दे रही थी उसके बाद भी वहां उलटफेर होना चुनाव में बेहद शंका पैदा करता है। इस अवसर पर सतीश जैन, कमलेश उपाध्याय, हाकम सींग, प्रदीप खटीक, प्रजु यशोधरण, पवन गुप्ता, अजय सरवरिया, वीरेन्द्र सिंह, अरूण मिश्रा ने भी कहा कि बहुत लंबा खेला हुआ है। डाक मतपत्रो में कांग्रेस का जीतना और ई.व्ही.एम. में हारना ई.व्ही.एम. जो गुजरात से आई थी वह मैनुपुलेट होकर आई थी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com