-जिले बहुजन समाजवादी पार्टी ने दमोह पुलिस अधीक्षक सौंपा ज्ञापन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विनोद राय एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन

Spread the love

दमोह -जिले पुलिस अधीक्षक महोदय गौडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी विनोद राय के द्वारा अपने चुनावी प्रचार प्रसार में बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कुमारी मायावती जी के फोटो का असंवैधानिक तथा अनुमति रहित प्रकाशन कराव मतदाताओं को गुमराह किये जाने के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बावत् रिपोर्ट ।

यह कि बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विधानसभा 56 जबेरा में कोई भी प्रत्याश चुनाव नही लड रहा है एवं न ही पार्टी के द्वारा किसी भी दल के प्रत्याशी को समर्थन य उसके पक्ष में अधिकारित घोषणा नही की गई है।यह कि विधानसभा 56 जबेरा के तथाकथित प्रत्याशी विनोद राय के द्वा भ्रामिक प्रचार प्रसार सामग्री जिसमें स्वयं का चित्र छपवाने के अलावा गौडवाना गणतंत्र पाठ व बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा का उल्लेख करते बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पार्टी के चुनाव आयोग भारत सरकार हु पंजीकृत चुनाव चिन्ह का उपयोग किया गया है जो कि न्याय असंगत व विधि विरूद्ध हो- की श्रेणी में आता है । vec Q कारण आपराधिक कृत्य की श्रेणी यह कि श्री विनोद राय के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा में अपने प्रचा प्रसार में मुद्रित दिव्य ज्योति फ्लेक्स के माध्यम से मतदाताओं को भ्रमित कर अवैध व भ्रामि प्रचार किया जा रहा है जिसका प्रचार प्रसार की सामग्री का पंपलेट श्रीमान जी को शिकाय पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित कर रहे है।यह कि अभ्यर्थी विनोद राय के द्वारा उक्त प्रकाशित किए गए पंपलेट क अनुमति राष्ट्रीय स्तर पर, प्रादेशिक स्तर पर तथा जिला इकाई स्तर पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों से लिखित स्वीकृति प्राप्त नही की है और इस तरह से पंजीकृत चिन्ह राष्ट्रीय अध्यक्ष का चित्र लगाकर षडयंत्र पूर्वक प्रचार प्रसार की गतिविधियां की जा रही पाक भारतीय दण्ड संहिता के तहत संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।यह कि बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग भारत सरकार तथा राज्य निर्वाचन आयोग को मेल के माध्यम से शिकायत की गई है जिसकी प्रति लिपि श्रीमान जी को भी प्रेषित की गई है।


यह कि बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई दमोह श्रीमान से शिकायत पत्र के माध्यम से विनोद राय के द्वारा किए गए आपराधिक कृत्य के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए अनुरोध करती है।यह कि बहुजन समाजपार्टी दमोह शिकायत पत्र के साथ की जा रही प्रचार प्रसार सामग्री के दस्तावेज संलग्न कर रही है तथाकथित गौडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी विनोद राय पर विधि अनुसार भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 17/11 / 2023 को मतदान दिवस है इसीलिए तथाकथित अभ्यर्थी विनोद राय के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किया जाना न्यायसंगत होगा समय पर न कि जाने वाली कार्यवाही के कारण हमारे दल का असंवैधानिक व भ्रामक प्रचार करने से संगठन व विचार धारा से भलिभूत पदाधिकारी व कार्यकताओं के बीच भ्रामक स्थिति होने से क्षति पहुंचेगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com