पन्ना टाइगर रिजर्व के अमानगंज रेंज में वन अमले की बड़ी कार्यवाही…

Spread the love

दमोह – कूड़न गांव के जंगलों में वन्य जीवों के लिए फंदे लगाने वाले लोग पकड़े गए 2 आरोपियों को सामग्री के साथ पकड़ा गया , वन अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया..जंगलो में वन्य जीवो के शिकार के उद्देश्य से लगाये थे फंदे , वायर आदि सामग्री.. अधीक्षक केन घड़ियाल राजवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में
हिनोता , पन्ना , गहरीघाट और किशनगढ़ वनपरिक्षेञ अधिकारी अरविंद केन , अकोला रोहित पुरोहित , अमर सिंह के साथ अमले की कार्यवाही l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com