थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा पकड़ी 57 लीटर अवैध शराब…

Spread the love

दमोह – आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के लागू होने से दमोह शहर/अनुभाग स्तर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन एवं अनु0अधिकारी पथरिया रधु केशरी के नेतृत्व में दिनांक 28.3.24 को ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम आबूखेड़ी का राजकुमार लोधी अपने घर के पास बनी टपरिया में अवैध शराब बेच रहा है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई जो राजकुमार लोधी के घर के पास पहुंचे तो टपरिया में बैठा युवक पुलिस को देख कर भागा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राजकुमार लोधी निवासी आबूखेडी बताया जो टपरिया को चेक किया गया जो टपरिया के अंदर दो प्लास्टिक की बोरी में शराब भरी पाई गई एक बोरी में लाल देशी मसाला के200 पाव एवम एक बोरी में सफेद देशी शराब के 117 पाव के दोनो बोरियो में कुल 317 पाव दोनो बोरियो में कुल 57 लीटर शराब पाई गई जो आरोपी से उक्त शराब रखने के कागजात पूछे गए जो कोई कागज नही होना बताया जो आरोपी राजकुमार लोधी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) अवकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान – निरी सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी पथरिया उप निरी संतोष सिंह सह उप निरी बालेंद्र सिंह प्र0आर0 संदीप कुशवाहा,वीरेंद्र लोधी भगत , सायवर सेल से प्र0आर. 280 राकेश अठ्या, 353 सौरभ टंडन आर०मनीष बाल्मिकी ,ओमप्रकाश रैकवार, आकाश गौतम रामसिंह लोधी, एनआरएस रामकुमार तिवारी की अहम भूमिका रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com