विधायक निवास पर पत्रकार मिलन एवं स्नेह भोज का हुआ आयोजन…

Spread the love

पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकारों से की सौजन्य भेंट

विधायक निवास पर पत्रकार मिलन एवं स्नेह भोज का हुआ आयोजन

दमोह – मध्य प्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मालिया के द्वारा निवास पर पत्रकार बंधुओ के लिए मिलन एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें दमोह के सभी पत्रकार बंधुओ सम्मिलित हुए।

जयंत कुमार मलैया ने कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र की चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं लोकतंत्र जिन चार स्तंभों पर आधारित है उनमें से एक हमारे पत्रकार बंधु है जो समय-समय पर अपनी कलम के माध्यम से शासन प्रशासन और हम राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए राह दिखाने का कार्य करते हैं आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी पत्रकार साथियों के लिए मिलन एवं स्नेह भोज का आयोजन हुआ जिसमें उद्देश्य केवल यही था कि समय-समय पर अनौपचारिक रूप से भी पत्रकार बंधुओ से सौजन्य भेंट हो सके आज इसने भोज में पधारे सभी पत्रकार बंधुओ का में आभार प्रकट करता हूं।

स्नेह भोज में सभी वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही साथ ही रमन खत्री, अखिलेश हजारी,कपिल सोनी, संजय सेन, मनोज अग्रवाल मनीष तिवारी, संतोष रोहित, देवेंद्र सिंह राजपूत, अभिलाष हजारी, अजय सिंह, निलेश सिंघई, पार्षद विजय जैन, यशपाल सिंह, मनीष शर्मा, रधु श्रीवास्तव, गणेश जाटव, कविता राय, राघवेन्द्र सिंह परिहार, महेंद्र जैन, मोंटी रैकवार, प्रमोद विश्वकर्मा, राहुल जैन, र प्रतिभा तिवारी, सुधा झारिया, वर्षा रैकवार, जयपाल यादव, अमरदीप लालू जैन, रितेश सोनी, विवेक अग्रवाल, विशाल शिवहरे, अखिलेश सिंह घोषी, संजय गौतम, हरी रजक, गीतेश आठ्या, डीके रोहित, धर्मेंद्र अहीरवाल, पप्पू सिंह लोधी, करने चौबे, राम जैन, राहुल कुमार, ललित पालीवाल, संजू यादव, मनीष जैन, अमित जैन, विक्की जैन, बृज सेन आदि ने उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com