सिक्यूरिटी गार्ड, फील्ड अधिकारी, ट्रेनीज, हेल्पर, अप्रिन्टस हेतु भर्ती.. लोक सेवा केन्द्रों में आधार एवं आधार अपडेशन से संबंधित कार्य करा सकते हैं..

Spread the love

कौशल एवं रोजगार मेला 20 सितम्बर को मानस भवन में प्रात: 11 बजे से

दमोह :  मध्य प्रदेश शासन कौशल एवं रोजगार विभाग द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे 20 सितम्बर 2024 को मानस भवन, शासकीय जिला अस्पताल के सामने दमोह में प्रातः 11 बजे से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

            जिला रोजगार अधिकारी ने बताया रोजगार मेले में संभावित यूनो मिन्डा गुड़गांव, गेल स्केलिंग एण्ड प्लेंसमेंट गुना, स्किल विजन पीथमपुर, श्रीराम स्किलिंग जबलपुर, निपुन मल्टी सर्विस औरंगाबाद, वर्धमान यार्न सतलापुर रायसेन, शिवशक्ती जबलपुर, संदीप एरीगेशन जबलपुर, आटोमोबाईल, मिन्डा, इत्यादि कम्पनियों में ट्रेनिंग उपरांत प्लेसमेंट कराया जायेगा। गोल्डन फार्मर प्राईवेट लिमिटेड सागर, भारतीय जीवन बीमा निगम दमोह, पुखराज हेल्थ केयर, ग्रेनुअल आर्गनिक, माई लाईफ स्टाईल, चेकमेट सिक्यूरिटी सर्विस बरौदा, कम्पनियों में स्वास्थ सलाहकार सेल्समेन सिक्यूरिटी गार्ड, फील्ड अधिकारी, ट्रेनीज, हेल्पर, अप्रिन्टस हेतु भर्ती की जायेगी।

            उन्होंने बताया जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नात्तोकोत्तर, आई.टी.आई एवं डिप्लोमा हो एवं आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो, वे कार्यालय के पंपलेट एवं दिए क्यू.आर.कोड से अपना रजिस्ट्रेशन कर रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए एम.पी. सिंह. सोलंकी के मो. नंबर 97523-40781 पर संपर्क कर सकते है।

लोक सेवा केन्द्रों में आधार एवं आधार अपडेशन से संबंधित कार्य करा सकते हैं

दमोह : जिले में लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्र दमोह (को-ऑपरेटिव बैंक चौराहा), पटेरा, हटा, बटियागढ एवं पथरिया में आधार एनरोलमेंट सेंटर संचालित हैं। नागरिक इनमें नवीन आधार एवं आधार अपडेशन से संबंधित कार्य करा सकते हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com