20 पेटी अवैध शराब जब्त,कुल मशरूका 02 लाख 86 हजार..

Spread the love

थाना दमोह देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 पेटी अवैध शराब जप्त..


दमोह- दमोह जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दमोह देहात थाना पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब जब्त की। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बनगांव हटा से एक इंडिगो कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर दमोह तरफ आ रही है। जिस पर निरीक्षक मनीष कुमार, उनि संजू सैयाम, प्र.आर. 144 संजय, प्र.आर. 765 कामता, आर. 460 रामकृष्ण सूचना तस्दकी हेतु ग्राम मुडिय़ा तरफ रवाना होकर ग्राम मुडिय़ा में उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया।

जिसमें 20 पेटी अवैध शराब देशी लाल मसाला रखी पाई गई। जो उक्त शराब के संबंध में वाहन चालक राकेश राय से इंडिगो कार व भूरे उर्फ भूपेन्द्र लोधी से अवैध शराब के संबंध में वैध दस्तावेज हेतु पूछा गया, जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाया गया। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 34(2), 42 आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त मशरूका 20 पेटी अवैध शराब 36 हजार रुपए व एक इंडिगो कार कीमत ढाई लाख रुपए की जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश राय पिता गोपाल राय उम्र 36 वर्ष निवासी सुखसागर होटल के पीछे जबलपुर नाका, भूरे उर्फ भूपेन्द्र लोधी पिता पूरन सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी कौरासा शामिल है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार, उनि संजू सैयाम, प्र.आर. 144 संजय, प्र.आर. 765 कामता, प्र.आर. 840 आलोक, आर. 589 देवेन्द्र, आर. 460 रामकृष्ण, आर. अजय पटैल, आर. शोएब, आर. बृजबिहारी थाना दमोह देहात का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com