ड्रिंक एंड ड्राईव करने पर दो ट्रक जब्त..

Spread the love


दमोह- ट्रक ड्राइवरों द्वारा नशे की हालत में ड्राइविंग करते हुए दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परवाह थीम पर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को द्वारा नरसिंहगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व माईसेम सीमेंट फेक्ट्री में यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं व फैक्ट्री के वाहन चालकों व कर्मचारियों को ट्रेफिक सिंगल, रोड साईन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण बचाव हेतु सावधानियां, 18 वर्ष से पूर्व बिना वैध लायसेंस वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, रस ड्राईविंग न करने, इंमरजेंसी वाहनों को सदैव रास्ता देने, चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, सडक़ पर चलने के तरीके, गुड सेमिरिटन योजना के तहत वाहन दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल/ट्रामा सेंटर पहुंचाकर मदद करने एवं यातायात नियमों का पालन करने तथा कराने की समझाईश दी गई। साथ ही यातायात नियमों/गुड सेमिरिटन योजना संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया।
साथ ही को ड्रिंक एंड ड्राईव में जब्त किए गए, आयशर ट्रक एवं डंफर का प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर माननीय न्यायालय द्वारा कुल 22,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com