कोतवाली पुलिस ने घंटाघर किराना स्टोर चोरी मामले में 2 आरोपियों को दबोचा..

Spread the love

घंटाघर स्थित किराना स्टोर से चोरी करने वाले 02 आरोपियों को दमोह कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार..

दमोह। दिनांक 08.01.2025 की रात में अज्ञात चोर घंटाघर दमोह स्थित राजकुमार स्टोर का सटर उखाड़कर दुकान के अंदर से किराना सामग्री चुराकर ले गये थे जो फरियादी अमित नोतवानी पिता श्री राजकुमार नोतवाली निवासी सिविल वार्ड 09 रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्र 34/2025 धारा 331 (4), 305ए बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक दमोह तथा नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश पतारसी की गयी जो दिनांक 16.01.2025 को प्रकरण में आरोपी कैलाश वंशकार पिता लल्ला वंशकार, समीर उर्फ दिन्नू वंशकार पिता राजा वंशकार से चुराई गई किराना सामग्री कीमती 41848/- रुपये की जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

  • नाम आरोपी-

कैलाश वंशकार पिता लल्ला वंशकार उम्र 23 साल निवासी कैदो की तलैया दमोह थाना कोतवाली

समीर उर्फ दिन्नू वंशकार पिता राजा वंशकार उम्र 19 निवासी कैदो की तलैया दमोह थाना कोतवाली

जब्त मशरूका काजू, किशमिश, बॉडीलोशन, तेल एवं अन्य किराना सामग्री कीमती 41848/-

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com