श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से लोगों ने अपने जीवन में किया परिवर्तन कई परिवारों में आई खुशियां..मां गुरुवर के जयकारों से गूंज मंडी प्रांगण मासिक महा आरती का हुआ आयोजन..

Spread the love

श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से लोगों ने अपने जीवन में किया परिवर्तन कई परिवारों में आई खुशियां

विश्व का एकमात्र संगठन जिसका एक-एक कार्यकर्ता नशा मुक्त जीवन जीता है

दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर मां की भांति माह के तीसरे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन हटा नगर में किया जाता है इसी कड़ी में आज मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में मासिक महा आरती का आयोजन संपन्न हुआ क्रम का संचालन मूलचंद कुशवाहा ने किया आयोजन में सर्वप्रथम मां के जयकारे कु.अंबिका अठ्या ने लगाएं एवं गुरुवर के जैकारे बहिन सरिता रैकवार ने लगाऐ बढ़ते क्रम में साधना के विशिष्ट बीज मंत्र का उच्चारण गुरु चालीसा दुर्गा चालीसा एवं स्तुति वंदना करते हुए गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता जगत जननी जगदंबे मां की दिव्य चरणों की दिव्य आरती संपन्न की गई क्षमा याचना करते हुए समर्पण स्तुति प्रकृति के मू मंत्र मां और ओम का उच्चारण के साथ ध्यान कम करते हुए गुरु मंत्र एवं शक्ति चेतना मंत्र का उच्चारण किया गया

अंत में जय घोष लगाए गए मंच का संचालन जिला संगठन मंत्री रतिराम पटेल ने किया संगठन के विशिष्ट पदाधिकारियों ने गुरुवर की महत्वपूर्ण विचारधारा से सभी को अवगत कराया वहीं पदाधिकारी ने बताया कि संगठन लगातार समाज को नशा मुक्त करने का प्रयास कर रहा है इसी का परिणाम है कि आज हटा में लगातार लोग नशा मुक्त हो रहे हैं कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प कराया गया

आयोजन में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आरती ठाकुर, भगवती मानव कल्याण संगठन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चित्रा सिंह राजपूत , भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह , जिला महासचिव सुदामा प्रसाद पटेल, जिला प्रचार मंत्री केशव रैकवार, टीम प्रमुख प्राण सिंह , पटेरा ब्लॉक अध्यक्ष मिलन पटेल संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सालक राम पटेल पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सेन किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जुगल किशोर पटेल, ज्ञानेश साहू ,छोटू अठ्या अंत में आए हुए सभी मां भक्तों पदाधिकारियों का आभार व्यक्त युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण प्रजापति ने किया

मां गुरुवर के जयकारों से गूंज मंडी प्रांगण मासिक महा आरती का हुआ आयोजन..

तेंदूखेड़ा- भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा तेंदूखेड़ा के तत्वाधान में हर माह के तीसरे रविवार को कृषि उपज मंडी में मासिक महा आरती का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण में महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले मां एवं गुरुवार के जयकारा लगाए गए जिसमें दो नन्हीं साधकों ने जयकार लगाई सबसे पहले विशिष्ट मंत्र का सामूहिक उच्चारण हुआ इसके पश्चात गुरुवर चालीसा एवं दुर्गा चालीसा का ससुर उच्चारण करते हुए सभी भक्तों ने विशिष्ट मित्रों को आत्मसाथ करते हुए गुरुवर श्री की दिव्यता की आरती एवं माता भगवती जगत जननी की दिव्यता की आरती संपन्न की

इसके पश्चात वरिष्ठ पदाधिकारी के माध्यम से भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा समाज के बीच में रखी गई जिसमें सबसे पहले भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के युवा मोर्चा ब्लॉक सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के बीच में श्री राम श्री कृष्णा आए और अपनी लीला करके चले गए इसी प्रकार से परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी भी आप सभी के बीच में हम सभी के बीच में आए हैं पता है हम सभी को गुरुवार द्वारा बताई गई विचारधारा का पालन करना चाहिए चिंतन की श्रृंखला में महिला मोर्चा जिला संगठन मंत्री विनीता पाल जी ने भी नारी शक्ति को आगे आने के लिए प्रेरित किया एवं संगठन द्वारा चलाए गए जन जागरण अभियान से जुड़ने के लिए कहा वही भगवती मानव कल्याण संगठन ब्लॉक दमोह की ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सेन जी ने संगठन की विचारधारा रखते हुए डिंडोरी में हुए शक्ति चेतना जन जागरण शिविर की महत्वपूर्ण विशेषताएं एवं वर्ष 2025 में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बतलाया

संगठन की विचारधारा भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला संगठन मंत्री महेश गुप्ता जी ने समाज के लोगों का भगवती मानव कल्याण संगठन में आवाहन किया और संगठन की हर पदाधिकारी कार्यकर्ता से निवेदन किया कि यदि हम अपनी दैनिक जीवन के एक से डेढ़ घंटे का समय संगठन के जन जागरण कार्यों में देते हैं तो निश्चित मान के चलिए की परिवर्तन होने में देर नहीं लगेगी और भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा हर घर तक पहुंच सकेगी चिंतानों की श्रृंखला में भगवती मानव कल्याण संगठन संभागीय सचिव संजय पटेल जी ने वर्ष 2025 को अति महत्वपूर्ण वर्ष बताया आपने बताया कि इस वर्ष परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने हम सभी के लिए चार महत्वपूर्ण शिविर दिए हैं वहीं देश के बाहर नेपाल के काठमांडू में माता जनक नंदिनी सीता जी के पवन जन्मस्थली पर भी पूज्य गुरुदेव जी महाराज शिविर लगाने वाले हैं

अतः हम सभी को उसे शिविर में चलना है और गुरुवर श्री की अति महत्वपूर्ण वाणी को हमें सुनना है साथ ही उत्तर प्रदेश की अयोध्या श्री में भगवान श्री रामचंद्र की जन्म स्थल पर भी गुरुवार की शक्ति चेतना जन जागरण शिविर इसी वर्ष लगाने वाले हैं हम सभी का परम सौभाग्य हैं कि हमें यह दोनों शिविर 2025 में मिल रहे हैं तो हम सभी लोग अधिक से अधिक जनजागरण करें और लोगों को इस शिविर के बारे में जानकारी दें ताकि हर जनमानस इन शिविरों में पहुंचे और गुरुवार की कृपा प्राप्त है अंत में अवैध नशा मुक्ति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह जागीरा जी ने भगवती मानव कल्याण संगठन के विचारधारा रखते हुए समस्त माता बहनों से आग्रह किया कि हमें हर घर में जगत जननी जगदंबा की दिव्या ज्योति जलानी है और हर जन्म मानस को मां की इस दिव्य आरती से जोड़ना है

घर-घर जाकर भगवती मानव कल्याण संगठन के विचारधारा बतलानी है प्रदेश में अवैध शराब बंदी के फैसले को लेकर अवैध नशा मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मोहन सरकार से निवेदन है कि आपने जिस प्रकार 17 धार्मिक स्थान को नशा मुक्त घोषित किया है क्या आपको मध्य प्रदेश के हर गांव गलियों हर घर धार्मिक दिखाई नहीं देता यदि आपको दिखाई देता है तो महोदय जी आपसे निवेदन है कि आप भी हर घर को नशा मुक्त बनाने के लिए पूर्णता है पूरे मध्यप्रदेश को नशा मुक्त घोषित करें अंत में भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सामान्य राजेश सिंह ठाकुर ने समस्त आए हुए पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्यों नई मां की भक्तों का आभार व्यक्त किया अंत में संगठन की दिव्यता की आरती का सफल संचालन भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक सचिवभैया विक्रम सिंह जी ने किया एवं समापन का सफल संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक सचिव अनूप सिंह ठाकुर ने किया सभी ने प्रसाद लेकर माँ गुरुवर का आशीर्वाद प्राप्त किया

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com