राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई..
दमोह : प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने परिवार सहित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा महाकुंभ भारतीय संस्कृति की एकता, करोड़ों लोगों की आस्था और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है।
आज परिवार सहित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना कर सभी के लिए सुख, समृद्धि की प्रार्थना की।
जल जीवन मिशन की समीक्षा संपन्न दिए गए अहम दशा निर्देश..
दमोह : 16 फरवरी 2025
मध्य प्रदेश जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक सागर जोन अजय दिवाकर ने दमोह जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा सह प्रशिक्षण बैठक ली। उन्होंने प्रगतिरत योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए काम करने के निर्देश दिए। जिन योजना में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है वहाँ की समितियों को योजना संचालन एवं प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए, जिससे गर्मियों के दिनों में दमोह जिले में पानी की परेशानी ना हो।
बैठक में समस्त ग्रामों में परियोजना अंतर्गत नियुक्त किए गए इंजीनियर और ठेकेदारों को प्रतिदिन गुणवत्ता युक्त जल प्रदान करने की बात कही गई। उन्होंने कहा सभी लोग पूर्ण ईमानदारी और लगन से कार्य करें। जिन ग्रामों में नियमित जल प्रदाय किया जा रहा है, उन ग्रामों से राजस्व एकत्रीकरण किया जाये जिससे जल प्रभार की राशि का भुगतान एवं ग्राम में नियुक्त किए गए ऑपरेटर का वेतन दिया जा सके, उसके लिए ग्राम जल स्वच्छता एवं पदार्थ समिति को प्रेरित किया जाए। मीटिंग में छिंदवाड़ा जिले की मोहखेड़ परियोजना का उदहारण दिया गया जहां शत प्रतिशत जल कर एकत्रीकरण होता है।
बैठक में मध्य प्रदेश जल निगम दमोह से महाप्रबंधक गौरव सराफ, प्रबंधक शशांक तिवारी, पी आई यू ,एस क्यू सी एवं टी पी आई ए, सभी टीम लीडर एवं इंजीनियरों की उपस्थिति रहीं।
जिले में सफेद बटन मशरूम का हो रहा है उत्पादन
दमोह : 16 फरवरी 2025
युनाइटेड वे ऑफ़ मुंबई द्वारा संचालित जल संजीवनी परियोजना 2.0 पटेरा कि सोजना, इटवा हीरालाल, पढ़री उदयभान, लुहर्रा, रामपुर, कुड़ई, बिछुआ, शिकारपुरा- पिपरिया, बरखेरा बैंस, सुजानपुरा दान पंचायतो के 11 ग्रामों में जल एवं मृदा संरक्षण, कृषि उत्पादकता, आजीविका उन्नयन एवं क्षमता निर्माण का कार्य कर रही है। जिसमें जैविक कृषि आधारित सफेद बटन मशरुम को उगवाकर एक उपलब्धि प्राप्त की।
इस सम्बंध में परियोजना संचालक आत्मा जे.एल. प्रजापति ने बताया जीतू पटेल असिस्टेंट टीम लीडर जल संजीवनी परियोजना 2.0 ने परियोजना की निगरानी में किसान द्वारा उत्पादित सफेद बटन मशरुम कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को भेंट किया।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री जितेंन्द्र राजपूत सहित किसान संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
हिण्डोरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 83 हजार रुपये की अवैध शराब और 5 लाख की कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार..
अजब धाम गौशाला में भीषण अग्निकांड, 200 से अधिक भूसे की ट्रॉलियां स्वाहा..
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प