विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की बैठक नरसिंहगढ़ में हुई।
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की..
नरसिंहगढ़ (खंड) नगर बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला से विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा, बजरंगदल जिला संयोजक गोलू चौबे की उपस्थिति में संगठन विस्तार हेतु नवीन समिति का गठन किया गया नवीन दायित्व की घोषणा जिला मंत्री द्वारा की गई
नरसिंहगढ़ नगर समिति का गठन हुआ जिसमें विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष – राहुल यादव, मंत्री भानु मिश्रा, संयोजक भरत पाल,सहसंयोजक आशीष यादव,गौरक्षक प्रमुख शिवम् अहिरवार, सहगौरक्षक प्रमुख लक्ष्मण यादव,सुरक्षा प्रमुख नरेंद्र यादव,मिलन प्रमुख शिवम् मिश्रा,विद्यालीन प्रमुख विक्रम सिंग बलउपासना प्रमुख हुकुम यादव को बनाया गया ।
बाबू शर्मा,राहुल यादव,उदय बासुदेव,विक्रम सिंग,सुमित सिंग,सोनू रजक,लक्ष्मण यादव,आशीष यादव,पूरन यादव,भरत पाल,जुगल यादव,नरेन्द्र यादव,हर्ष गुप्ता,प्रकाश चौबे,कृष्णा अठया,अंकित विश्वकर्मा,राजा बाबू यादव,शिवम् मिश्रा,अभिषेक राजपूत,कीरत सिंग,सूरज विश्वकर्मा ,भानु मिश्रा,ओम राजपूत ,राजेंद्र सिंग,सौरभ विश्वकर्मा ,मणिशंकर राय,आनंद पटेल,रिंकू राय,ओमकार यादव,रामप्रसाद सिंह लोधी,कमलेश राजगोड़,कपिल गुप्ता और अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की बैठक नरसिंहगढ़ में हुई।विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की..

More Stories
महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान, मानवता की मिसाल कायम..
रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय में ‘सिक्कों की कहानी’ प्रदर्शनी का शुभारंभ..
दमोह में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन, दीनदयाल नगर मंडल के सदस्य हुए शामिल..भाजपा युवा नेता सृजन असाटी ने 14 वीं बार किया रक्तदान..