दमोह में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की नि:शुल्क कोचिंग शुरू
दमोह: जिला प्रशासन और कृषि विभाग की एक अभिनव पहल के तहत, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के कृषि संकाय परिसर में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) की नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया। जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर इस कोचिंग कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

उप संचालक कृषि जे एल प्रजापति ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि नि:शुल्क प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) कोचिंग के लिए कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से आज शुभारंभ कार्यक्रम में 60 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह नि:शुल्क कोचिंग प्रतिदिन सुबह 08 बजे से 11 बजे तक विषय विशेषज्ञों द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के कृषि संकाय परिसर के कक्ष में आयोजित की जाएगी।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में श्याम शिवहरे, गौरव पटैल, हरिश्चंद पटैल, आर. सी. पटैल, श्रीराम पटैल, उप संचालक कृषि जे. एल. प्रजापति, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनोज अहिरवार, कृषि वैज्ञानिक डॉ बी.एल. साहू, कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेश द्विवेदी, कृषि वैज्ञानिक डॉ श्री डी.पी. सिंह, वरिष्ठ अध्यापक मनोज राय, डी.पी. कटारें, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जी.पी. बेन, आर. के. जैन, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक (आत्मा) शैलेन्द्र पौराणिक, कृषि विस्तार अधिकारी प्रिया तिवारी, राजेन्द्र अहिरवार, गुरूचरण पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विपिन चौबे द्वारा किया गया।
More Stories
जल निगम की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर कोचर..
बीना के ग्राम पराशरी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, बाल कृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन..
दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वृद्ध से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार..ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भारी जुर्माना, 20 हजार रुपये वसूले, 22 अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई..