दमोह। विधानसभा क्षेत्र के इमलिया घाट के मनका, लकलका, झापन, सूरादेही, सुहेला सहित उनसे लगे ग्रामों में सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि पी.एम. मोदी दमोह आये लेकिन घंमड इतना कि प्रदेंश अध्यक्ष तो छो़ड़ो प्रत्याशियों तक के नाम लेना उनहोंने मुनासिफ नही समझा उनका मानना है गांव विकसित होगे समद्ध होगे तो प्रदेश और देश समद्ध होगा क्योंकि गांव हमारी सांसो मे बसते है और ग्रामवासी हमारे दिल में इस अवसर पर उनके साथ हाकम सींग अवधेष प्रताप, रोहन पाठक, उपब्लाक अध्यक्ष अमर िंसह, मंडलम अध्यक्ष जुगराज सिंह , महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर, लक्ष्मीचंद जैन, मुकेश जैन सहित अनेको ग्राम वासी की उपस्थिति रहीं इस अवसर पर इसलिया घाट में अनेक समाजो के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचदं जैन, प्रभारी श्रीराम पारासर, कमलेश उपाध्याय, नितिन मिश्रा, राशु चौहान, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पारूल टंडन की उपस्थिति में मंडलम अध्यक्ष हुकुम पटेल, पप्पू लारिया द्वारा करैया हजारी, टिकरी बुजुर्ग, चैनपुरा के सैंकड़ो युवाओं का गमछा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई इसी तरह नगर के मांगल वार्ड नं 1,2 में संयुक्त नुक्कड़ सभी का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनु मिश्रा, सभा प्रभारी संजय चौरसिया, शहर अध्यक्ष कोमल अहिरवार, अरूण टंडन आयोजन राजा राय, भूपेन्द्र आजवानी, सदीप बरदिया, कमला निषाद, सनी राय, नरेश विश्वकर्मा, पप्पू कसोटया, शानु जनुजा, संध्या नायक ने उपस्थित वार्डवासियो से कहा कि भाजपा प्रत्याशी यहॉं से 35 वर्ष विधायक रहे किन्तु नगर की सड़के कल तक जैसी थी आज भी जर्जर है। वित मंत्री रहते वह चाहते तो रोजगार के लिए बड़े उधोग ला सकते थे किन्तु स्वयं के नर्सिग कालेज युनिवर्सिटी ही उनके द्वारा स्थापित की गई आज वह नहीं। नगरीय निकाय में टीएसएम खड़ी करने वाले ही चुनाव लड़ रहे है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..