दमोह : 10 नवम्बर 2023
विधानसभा निर्वाचन-2023 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर पुलिस अधिनियम एवं विनियम मध्यप्रदेश की धारा -17 के तहत 1187 कर्मचारियों यथा 664 कोटवार, 119 वनरक्षक/वनपाल, 404 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57-हटा (अजा) के लिये 16 से 17 नवम्बर तक दो दिवस हेतु विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है।
4 अपराधियों पर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
दमोह : 10 नवम्बर 2023
जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के प्रतिवेदन पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 04 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
उन्होंने थाना हिण्डोरिया के अनावेदक विदेश लोधी पिता लाखन सिंह लोधी निवासी वार्ड क्रमांक-08 हिण्डोरिया, थाना तेन्दूखेड़ा के अनावेदक बबलू ऊर्फ चन्द्र प्रकाश पिता राजाराम यादव निवासी ग्राम खमरिया, थाना गैसाबाद के अनावेदक मिल्लू ऊर्फ अफजल खां पिता कुद्दा खां निवासी गैसाबाद एवं अनावेदक रजमन अर्जुन अठ्या पिता नत्थू अठ्या निवासी ग्राम बरखेरा कलार को आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि तक के लिये दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु पाबंद किया है।
जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार अनावेदक प्रत्येक सोमवार को संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे तथा सामान्य नागरिक की भांति नेक चाल चलन बनाकर रखेगा। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है।
दिव्यांगो ने वाहन रैली के माध्यम से वोट डालने का दिया संदेश
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान 17 नवम्बर 2023 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की तिपहिया ई रिक्शा, ट्राइसिकल तथा मोट्रेड ट्राईसिकल रैली को सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली जिला कलेक्टर कार्यालय दमोह से प्रारंभ होकर महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा से होते हुए पुनः कलेक्टर कार्यालय परिसर में पहुंची। वाहन रैली में पचास से भी अधिक उक्त वाहनो पर सवार दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाये एवं लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. आलोक सोनवलकर एवं दिव्यांगजनों ने उत्साह पूर्वक नारे लगाए। एनएसएस जिला संगठक डॉ जितेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा दिव्यांगजनों को उत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित गीतों के माध्यम से उन्हें उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से रियाज कुरेशी तथा स्वीप समिति सदस्य सौरभ खरे द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे लगवाये गये।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..