पति ने कि अपनी तलाक शुदा पत्नी कि हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद पति हुआ फरार, जिले के पटेरा कि घटना

Spread the love

इस बक्त कि बड़ी खबर दमोह जिले के पटेरा से सामने आई है, जहा पर एक पति ने अपनी तलाक शुदा पत्नी कि निर्मम हत्या कर दी,वही घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति मोके से फरार हो गया, वही घटना कि सूचना के बाद तत्काल मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले मे जाँच शुरू कर दी हैदरअशल मामले मे जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, मृतक महिला का नाम मर्जीना उम्र करीब 32 बर्ष निवासी पटेरा कि रहने वाली है, जिसकि पहली शादी दमोह दमोह निवासी नप्पू नाम के ब्यक्ति के साथ हुई थीं, मगर किसी करण से दोनों के बीच तलाक हो चूका था

जिसके बाद आज सुवह मृतक महिला के पहले पति नप्पू ने पटेरा पहुंचकर महिला पर चाकूओ से हमला कर हत्या कर दी, और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया,जिसके बाद जानकारी लगते ही पुलिस मोके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पटेरा अस्पताल मे पोस्टमार्टम हेतु रखवा दिया गया है, तथा आरोपी कि तलाश मे पुलिस कि टीम जगह जगह छापा मार कार्यवाही करने मे जुटी हुई है

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com