इस बक्त कि बड़ी खबर दमोह जिले के पटेरा से सामने आई है, जहा पर एक पति ने अपनी तलाक शुदा पत्नी कि निर्मम हत्या कर दी,वही घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति मोके से फरार हो गया, वही घटना कि सूचना के बाद तत्काल मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले मे जाँच शुरू कर दी हैदरअशल मामले मे जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, मृतक महिला का नाम मर्जीना उम्र करीब 32 बर्ष निवासी पटेरा कि रहने वाली है, जिसकि पहली शादी दमोह दमोह निवासी नप्पू नाम के ब्यक्ति के साथ हुई थीं, मगर किसी करण से दोनों के बीच तलाक हो चूका था

जिसके बाद आज सुवह मृतक महिला के पहले पति नप्पू ने पटेरा पहुंचकर महिला पर चाकूओ से हमला कर हत्या कर दी, और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया,जिसके बाद जानकारी लगते ही पुलिस मोके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पटेरा अस्पताल मे पोस्टमार्टम हेतु रखवा दिया गया है, तथा आरोपी कि तलाश मे पुलिस कि टीम जगह जगह छापा मार कार्यवाही करने मे जुटी हुई है
More Stories
भव्य विशाल कॉरिडोर से प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र का होगा चहुमुखी विकास।”
घट में है सूजत नहीं लानत ऐसे जिंद तुलसी ऐसे जीव को भयो मोतियाबिंद-किशोरी वैष्णवी गर्ग..
लापरवाही के चलते संविदा चिकित्सक डॉ. गीतांजलि सिद्दम की सेवाएं समाप्त..