दमोह – सुरेखा कालोनी दमोह महिला मंडल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला गोवर्धन पूजा की
कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग जी ने पंचम दिवस की कथा प्रारंभ करते हुए कृष्ण जन्म पर नंद बाबा की खुशी का वृतांत सुनाते हुए कहा कि जब प्रभु ने जन्म लिया तो वासुदेव जी कंस कारागार से उनको लेकर नन्द बाबा के यहाँ छोड़ आये और वहाँ से जन्मी योगमाया को ले आये। नंद बाबा के घर में कन्हैया के जन्म की खबर सुनकर पूरा गोकुल झूम उठा।
अमृतमयी कथा सुनने को हजारों की भीड़ में *प्रख्यात कथा वाचिका किशोरी वैष्णवी गर्ग जी* के मुख से सविस्तार गोपियों के यहां माखनचोरी में अपने साथियों के साथ चोरी करने को गुट बनाकर चोरी करते हैं । कथा के मध्य में गऊ माता की महत्ता बतायें पहले भोजन गऊ को खिलाये भोजन करें और बचे हुए भोजन कुत्तों को देने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। घर में सब बैठ कर भजन करें । बाल गोपाल जैसे चोरी करने को टीम बनाकर चोरी करतें हैं तो गोपियों ने भी टीम बनाकर हंडीयो में घन्टी बांध देते हैं और जैसे ही भगवान माखन चुरा कर खाते हैं तो घंटी बज जाती है और भगवान पकड़े जाते हैं माता यशोदा के पास ले जाते है यशोदा माता देखतीं हैं तो कृष्ण तो घर में सोये हैं सब चकित हो जाते हैं । सभी श्रोता शांति पूर्वक कथा श्रवण कर रहे हैं । गोवर्धन पूजन ,सभी ने गोवर्धन जी की परिक्रमा एवं छप्पन भोग लगाए गए ।कथा के मुख्य यजमान महिला मंडल सुरेखा कालोनी दमोह। कल की कथा में रूकमणि विवाह में आकर्षक झांकी सजाई जायेगी।डाक्टर तरुण श्रीवास्तव ने नगर के सभी भाई बहिनों से कथा श्रवण करने का आग्रह किया है। किशोरी वैष्णवी गर्ग जी की आगामी श्रीराम कथा 29 नंबर से लोको मांगज वार्ड नं पांच दमोह में लाइव प्रसारण लकी डीसीएन 128 नंबर चैनल पर।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..