श्री राम कथा में राम जन्म होते ही श्रीराम के जयकारों से गूंजा पंडाल

Spread the love

दमोह : मागंज वार्ड नं पांच में श्रीराम कथा के जन्म होते ही पंडाल में प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग ने कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था। भगवान राम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है। किशोरी जी ने कहा कि राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। जहां वशिष्ठ द्वारा श्रृंगी ऋषि से शुभ पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाते है। यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर राजा दशरथ को खीर प्रदान करते हैं। जिसके बाद राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर देते है। उस खीर के खाने से तीनों रानियों को भगवान राम सहित भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है। इस अवसर पर मौजूद रहे। मुख्य श्रोता एवं वार्ड वासी,
सौरव रायक्रवार,संजू पेंटर,चेतन चंदेल,ओमप्रकाश तिवारी,संदीप विश्वकर्मा,पिंकू यादव,मनीष रैकवार,भरत पटेल,शिवम् सोनी,अनुराग नामदेव
कथा श्रवण करने पार्षद कृष्णा तिवारी ने सभी से कथा श्रवण करने का अनुरोध किया है।
कथा का लाइव प्रसारण किशोरी वैष्णवी गर्ग जी के यूट्यूब चैनल पर एवं लकी डीसीएन 128 नंबर पर देख सकते है श्रीराम कथा 29 नवंबर से 9 दिसंबर तक समय दोपहर 3:00 बजे से हरि इच्छा तक

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com