पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया 51628 मतों से विजयी  जिले की चारों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी विजयी घोषित

Spread the love

दमोह : 03 दिसम्बर 2023

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना आज पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में संपन्न्‍ा हुई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। मतगणना निर्धारित राऊंडो में संपन्न हुई। मतगणना में विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया से भाजपा के प्रत्याशी लखन पटेल को 18427 मत, विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह से भाजपा के जयंत मलैया को 51628 मत, विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा से भाजपा के धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी को 16204 मत तथा विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) से भाजपा प्रत्याशी उमादेवी खटीक 57363 मतों से विजयी घोषित किया गया।

            विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राव ब्रजेन्द्र सिंह को 63819 मत, बहूजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामबाई सिंह को 29233 मत, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखन पटेल को 82246 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कल्लन कुर्मी को 2605 मत, आजाद समाज पार्टी (काशी राम) प्रत्याशी प्रियंका विकास रोशन (भीम आर्मी) को 479 मत, भारतीय जन मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी डॉ मनोज विश्वकर्मा को 167 मत, जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी लीलाधर कुश्वाहा को 622 मत, निर्दलीय प्रत्याशी चूरामन अहिरवार को 233 मत, निर्दलीय प्रत्याशी धनी भैया को 275 मत, निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर नीलेश कुमार पटेल (कुर्मी) को 165 मत, निर्दलीय प्रत्याशी भागीरथ अहिरवार को 212 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रावभूषण सिंह को 227 मत, निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश रजक को 566 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ राजेन्द्र सिंह ठाकुर को 1708 मत, निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह को 568 मत, निर्दलीय प्रत्याशी संजय सेठ सद्गुवां (भोलू) को 1405 मत, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सोनी को 1001 मत तथा नोटा को 708 मत प्राप्त हुये

            विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार टण्डन को 59821 मत, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडे को 2275 मत, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयंत मलैया को 111449 मत, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रताप रोहित (अहिरवार) को 3146 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी दौलत सिंह लोधी को 2482 मत, समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी द्रग पाल सिंह लोधी को 904 मत, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड के प्रत्याशी नरेन्द्र/आचार्य पूरन सिंह लोधी को 86 मत, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी नवीन बौद्ध को 674 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अजय भैया को 139 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार को 120 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयंत को 124 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयंत कुमार को 158 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयंत भैया को 306 मत, निर्दलीय प्रत्याशी निशांत पाठक “निक्की भैया को 811 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल को 427 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया को 858 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया को 659 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रिचा पुरूषोत्तम चौबे “हरी ओम” को 173 मत, निर्दलीय प्रत्याशी शाहरूक खान मंसूरी (नेता जी) को 643 मत तथा नोटा को 517 मत प्राप्त हुये।

विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धमेन्द्र भाव सिंह लोधी को 71770 मत, इंडियन नेशनल पार्टी के प्रत्याशी प्रताप सिंह को 55566 मत,  गोंडवाना गणतंत्र  पार्टी के प्रत्याशी विनोद राय को 52254 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुजान सिंह ठाकुर को 6070 मत, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह को 473 मत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी को 214 मत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप भैया को 232 मत, निर्दलीय प्रत्याशी बसंत राय को 544 मत, निर्दलीय प्रत्याशी भगवान दास प्रजापति को 441 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह को 619 मत, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद भैया को 1451 मत, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद जी भाईसाब को 754 मत तथा नोटा को 2008 मत प्राप्त हुये।

            विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती उमादेवी लाल चंद्र खटीक को 106129 मत, इंडियन नेशनल क्रांगेस के प्रत्याशी प्रदीप खटीक को 48766 मत, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भगवानदास चौधरी को 19188 मत, समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी अमोल चौधरी को 472 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी ओमवती/संजय अठ्या को 1967 मत, निर्दलीय प्रत्याशी आकाश/लक्ष्मी कोरी को 339 मत, निर्दलीय प्रत्याशी कोदूलाल अहिरवाल को 319 मत, निर्दलीय प्रत्याशी देवराज सिंह सूर्यवंशी (अहिरवार) को 644 मत, निर्दलीय प्रत्याशी लाल चंद कश्यप (कोरी) को 814 मत तथा नोटा को 2179 मत प्राप्त हुये

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com