संभागीय वीरकप सीजन फ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ…

Spread the love

दमोह। स्व.हरि सिंह हजारी, स्व. भोल शर्मा, स्व.प्रेमशंकर मुन्ना राय की स्मृति में संभागीय वीरकप सीजन फ्री क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि टूनामेंट के संरक्षक राकेश सिंह हजारी, अमर सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह राजूपत, धन सिह राजपूत, त्रिवेन्द्र सिंह राजपूत, बबलू ठाकुर, पिक्कू गौतम, अवधेश प्रताप सिंह द्वारा दोनों टीमों का परिचय लिया गया।

बुधवार को दो मैच खेले गये जिसमें पायरा इलेविन एवं बादंकपुर इलेविन के मध्य खेला गया। टास बादकपुर टीम द्वारा जीता गया, जिसमें उनके द्वारा फील्डिंग का निर्णय लिया गया। पायरा इलेविंग टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 09 विकेट पर 110 रन का लक्ष्य रखा गया। बांदकपुर इलेविंग द्वारा यह मैच 6 विकेट से जीता गया। मेन ऑंफ दा मैच बासु, दूसरा मैच मॉ बड़ीदेवी दमोह एवं एम.डी.स्टार के मध्य खेला गया जिसमे एम़.डी.स्टार टीम नें निर्धारित ओवर में 102 रन बनाये, मॉ बड़ीदेवी टीम के द्वारा निर्धारित ओंवरों में कुल 11 ओवर रन बनाये जिसमें 102 रन विजयी हुये, मैच आफ दा मैच गोपाल पटैल को दिया गया। टूनामेंट के अध्यक्ष रणवीर सिंह हजारी, मनीष शर्मा एवं चिन्टू राय एवं समस्त सदस्यो ने सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com