शोभा यात्रा का शिव शनि जेल मंदिर में हुई संपन्न सभी 20 बस्तियों में स्थापित होंगे अक्षत कलश..
दमोह।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए हुए अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा आज दमोह में बड़ी देवी मंदिर से शुरू हुई एवं गौरीशंकर चौराहा, महाकाली चौक धगट चौराहा घंटाघर होते हुए जेल मंदिर में समापन हुआ।
यहां से दमोह की 20 बस्तियों में अक्षत कलश को अलग-अलग बस्ती वीडियो द्वारा ढोल लगाओ एवं डीजे के माध्यम से ले जाकर स्थानीय मंदिरों में स्थापित किया गया। जिसमे जबलपुर नाका बस्ती, जटाशंकर बस्ती,केशव नगर बस्ती, बेलाताल बस्ती, गायत्री, सागर नाका, हिरदेपुर, आम चोपरा, नरसिंह, लोकों, महाकाली, धरमपुरा, न्यू दमोह, गजानन, इमलाई, झूलेलाल, गुरु नानक, राधारमण, नेमीनगर, विवेकानंद, भेजा गया ।
जहां से हर वार्ड में कलश को भेजा जाएगा। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक यह अक्षत हर हिंदू परिवार ने निमंत्रण के लिए जाएगा। 16 जनवरी को दमोह की हर मुहल्ले में सुंदरकांड, 17, भव्य महाआरती, 18, जनवरी भजन संध्या, 19, मात्रा शक्ति द्वारा दुर्गा चालीसा 20, जनवरी सामूहिक हनुमान चालीसा 21, जनवरी प्रभात फेरी, एवं 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगेl
उस दिन भंडारा, हवन, पूजन एसे कार्यक्रम अनवरत चलेंगे।आज के कार्यक्रम में संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों की सहभागिता रही तथा सभी 20 बस्तियों के कार्यकर्ताओं ने अपने बस्ती के मंदिरों में अक्षत कलश को स्थापित किया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..