दमोह। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख आयामों में से एक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की सागर विभाग की एक दिवसीय बैठक श्रीकांत मिश्रा प्रांत जनसंवाद प्रमुख छतरपुर रामलाल पटेल सागर विभाग कार्यवाह सागर विभाग सयोजक पवन पटेल (पर्यावरण संरक्षण गतिविधि) के मार्गदर्शन में रविवार को संघ कार्यालय माधव कुंज दमोह में आयोजित की गई। बैठक में सागर विभाग अंतर्गत सागर जिला रहली एवम दमोह जिले से दायित्ववान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक के उद्घाटन सत्र में मंच द्वारा पौधे के पूजन के साथ बैठक के प्रथम सत्र की शुरुवात हुई। श्रीकांत जी द्वारा प्रथम सत्र में पर्यावरण संरक्षण के विषय पर मार्गदर्शन करते हुए 3 चीचो पर संगठन की कार्ययोजना बताया कि पेड़, पानी और पॉलिथीन पर खंड स्तर तक, प्रत्येक घर तक हमे कार्य करना है। पेड़ लगाने के साथ साथ बीज संग्रह कर सीड बॉल एवं बीजों का छिड़काव कर वृक्ष संख्या को असीमित गुणित संख्या में बढ़ाने की बात कही। वहीं पानी के संरक्षण पर तालाबों के गहरीकरण एवम पॉलिथीन उन्मूलन के क्षेत्र में इको वृक्ष की अवधारणा को बताते हुए कार्य करने की बात कही। बैठक के द्वितीय सत्र में जिला सह कार्ययोजना की समीक्षा व कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुतिकरण किया गया। भोजनावकाश उपरांत बैठक के अंतिम सत्र में विभाग संयोजक पवन जी पटेल ने विभिन्न स्तर पर ग्रीन होम सहित सभी विषयों पर मार्गदर्शन दिया। बैठक के समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सागर विभाग कार्यवाह रामलाल जी पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमे राष्ट्र में व्याप्त समस्याओं में से एक प्रमुख पर्यावरण संरक्षण सहित विवेक पूर्वक व्रक्षारोपण करने की बात कही। यू के लिप्टिस पेड़ लगाने के लिय उचित स्थान दलदली क्षेत्र होता है जो कि पानी को सोखने का कार्य करने के लिय इस पेड़ की उपयोगिता होती है लेकिन हम इस पेड़ को यत्र तत्र लगाकर पानी की मात्रा को कम करने के कारण को निर्मित करते है। एक यू के लिप्टिस पेड़ प्रतिदिन 165 लीटर पानी का अवशोषण करके वाष्पीकरण कर देता है इससे आसपास पानी की कमी आ जाती है। सही दिशा में योजना पूर्वक कार्य करने से सार्थक परिणाम प्राप्त होने की बात विभाग कार्यवाह जी द्वारा कही गई। शांति मंत्र के साथ बैठक के समापन के साथ ही श्रीराम के नाम से एक वृक्ष के अंतर्गत संघ कार्यालय परिसर में एक पौधे का रोपण किया गया। श्रीराम की जय जयकार के साथ एक सर्व समाज हितार्थ पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के संकल्प साथ बैठक का समापन हुआ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..