थाना कोतवाली पुलिस गौवंश वध रोकथाम मे सक्रिय, थाना कोतवाली पुलिस ने गायो को क्रूरता पूर्वक मारते हुये खदेडते हुये ले जा रहे आरोपियो के विरूद्ध गौवंश की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

दमोह – पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा गौवंश संरक्षण एवं गौवंश वध रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 04.01.24 को शिकायत प्राप्त हुई थी कि दि. 27.12.23 को सुबह 04.30 बजे राधारमण मंदिर के पास कुछ व्यक्ति लाठी, तलवार एवं कट्टा लिये गायो को क्रूरता पूर्वक मारते हुये खदेडते हुये ले जा रहे थे। जो उक्त शिकायत जाँच के दौरान दमोह शहर के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान कर थाना कोतवाली में आरोपी आशिक पिता जहीर कुरैशी 2. बारिस पिता मुब्बू कुरैशी एवं 02 अन्य के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अप.क्र. 10/24 धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं गौवंश वध की धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपियो की शहर मे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर लगातार तलाश कर आरोपी आशिक पिता जहीर कुरैशी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की तलवार व कारतूस जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। अन्त्य आरोपी की तलाश जारी है अन्य आरोपी मोहसिन और राजाबाबू के विरूद्ध दो दिन पूर्व ही आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम की कार्यवाही की गयी है जो आरोपी जेल में है अन्य आरोपी बारिश फरार है

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिह, उनि. प्रदीप चौधरी, सउनि. रमाशंकर, मनीष यादव, गोबिन्द सिह, राजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक कामता, सूर्यकांत, महेंश, संजय, आशिफ, भानू, आरक्षक दरवारी, नरेन्द्र, रामकुमार, आकाश, शुभम

दमोह – पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा गौवंश संरक्षण एवं गौवंश वध रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 04.01.24 को शिकायत प्राप्त हुई थी कि दि. 27.12.23 को सुबह 04.30 बजे राधारमण मंदिर के पास कुछ व्यक्ति लाठी, तलवार एवं कट्टा लिये गायो को क्रूरता पूर्वक मारते हुये खदेडते हुये ले जा रहे थे। जो उक्त शिकायत जाँच के दौरान दमोह शहर के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान कर थाना कोतवाली में आरोपी आशिक पिता जहीर कुरैशी 2. बारिस पिता मुब्बू कुरैशी एवं 02 अन्य के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अप.क्र. 10/24 धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं गौवंश वध की धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपियो की शहर मे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर लगातार तलाश कर आरोपी आशिक पिता जहीर कुरैशी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की तलवार व कारतूस जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। अन्त्य आरोपी की तलाश जारी है अन्य आरोपी मोहसिन और राजाबाबू के विरूद्ध दो दिन पूर्व ही आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम की कार्यवाही की गयी है जो आरोपी जेल में है अन्य आरोपी बारिश फरार है

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिह, उनि. प्रदीप चौधरी, सउनि. रमाशंकर, मनीष यादव, गोबिन्द सिह, राजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक कामता, सूर्यकांत, महेंश, संजय, आशिफ, भानू, आरक्षक दरवारी, नरेन्द्र, रामकुमार, आकाश, शुभम

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com