दमोह. पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा जिला बदर किये गये आरोपियो को जिला बदर अवधि के दौरान शहर मे पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन कोतवाली पुलिस द्वारा जिला बदर अनावेदक गिण्डे उर्फ इमरान पिता इमाम कुरैशी उम्र 32 साल निवासी शोभानगर दमोह को शहर मे जिला बदर अवधि के घूमने हुये पाये जाने से आरोपी गिरफ्तार किया गया एवं आर्म्स एक्ट एवं धारा 188 ताहि.म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990, की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की गई आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. आनंद सिह, उनि सउनि रमाशंकर, मनीष यादव, राजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक कामता, सूर्यकांत, महेंश, संजय, आशिफ, भानू, मनोज, आरक्षक नरेन्द्र, रामकुमार, आकाश की विशेष भूमिका रही
दमोह कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार..

More Stories
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..
छोटी नदियों को बारहमासी बनाना बड़ी नदियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल..
मित्रता हो तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसीकथा ही सार है जीवन बाकी माया का पर्दा है=किशोरी वैष्णवी गर्ग..