पेशनर्स सम्मान समारोह में 90 एवं 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सेवानिवत्त कर्मचारियों का हुआ सम्मान..
दमोह : 08 जनवरी 2023
मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज के तत्वाधान में आयोजित पेंशनर्स सम्मान समारोह पूर्व वित्तमंत्री जंयत मलैया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रान्ताध्यक्ष डी.पी. दुबे की अघ्यक्षता में स्थानीय मानस भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ठाकुर उमराव सिंह भावसिंह ठाकुर, नरेन्द्र दुबे, नारायण सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, तत्पश्चात पेशनर्स समाज के अध्यक्ष आर के मिश्रा, एम एल सरैया, पीएन अहिरवार ने अतिथियों का स्वागत किया। सेवानिवृत कर्मचारियों में 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हीरालाल मिश्र ,जेपी उपाघ्याय,धनीराम तिवारी,एन बी खरे, नेमी चन्द्र बडकुल, रवि शंकर दीक्षित एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों में विशुम्भर प्रसाद गुप्ता ,आर आर खुशहाल ,एन पी शुक्ला , सूरजबाई जैन, लक्ष्मीशंकर पटैरया, मालती उपाध्याय ,रामचरण मुडा नजीर खान, निर्मला तिवारी, अब्दुल रहमान खान, श्रीमति एबीराम, श्रीमति सरस्वती दुबे सहित 45 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान अतिथियों ने शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत मलैया ने कहा कि सभी लोग मेरे पूर्व परिचित के है, आप सबसे मिलकर प्रसन्नता हुई, आपका स्नेह और आशीर्वाद मिला, समय-समय पर आपसे चर्चा होती रहती है। उन्होंने सभी के दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के अघ्यक्ष डीपी दुबे प्रांत अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त कर्मचारियो के सम्बन्ध मे शासन प्रशासन की बात रखी साथ ही उन्हे शीघ्र हल करने की बात कही । वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र दुबे ने कहा की ये सब हमारी पूंजी है, इन्हे सहेजकर रखे। वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर ने भी अपना वक्तव्य दिया । ठाकुर उमराव सिंह ने ओजस्वी अंदाज मे पेंशनर्स समाज की बात रखी। भाव सिंह ठाकुर ने अपने पुराने संस्मरण पर चर्चा करते हुए मेल मिलाप की बात कही।
अध्यक्ष मिश्रा,एमएल सरैया ने अतिथियो का शाल स्मृति चिन्ह से सम्मान किया साथ की सहयोग करने वालो का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटैल, प्रभारी डा. बृजेश कुलपारिया के साथ अन्य डाक्टर्स की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन विपिन चोबे ने एवं आभार कार्यकारी अध्यक्ष एमएल सरैया ने किया किया ।
इस अवसर पर स्वामी अशोक तिवारी, कमल सिंघई, प्रताप रोहित, महमूद सिद्धिकी, डा. मोहन आदर्श ,सत्यनारायण तिवारी, महेन्द्र जैन, प्रवेन्द्र जैन ,नन्हेभाई पटैल ,पारस जैन, उमेश तिवारी, केसीजैन, राकेश जैन, पीएन अहिरवाल, सुरेन्द्र चोबे रमेश तिवारी, कनिष्क साहू, लक्ष्मी शुक्ला, रामचरण राय ,आरपी कुर्मी सहित अनेक कर्मचारी पदाधिकारी सम्मानीय मीडिया जन उपस्थित थे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..