हर आदमी अपने परिवार की जिम्मेदारी ले कि हम अपने परिवार को नशा मुक्त रखेंगे- राज्यमंत्री लखन पटेल…

Spread the love

मोदी का सपना हैं, पात्र हितग्राही वंचित ना रह पायें

22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाकर उत्साह से पर्व मनायें

गौरव करने वाला क्षण होगा श्रीराम मंदिर निर्माण

मंदिरों की साफ-सफाई भी करें

विकसित भारत संकल्प यात्रा बटियागढ़ में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री पटेल

दिलाया संकल्प

दमोह : 14 जनवरी 2024

            मोदी का सपना हैं, विकसित भारत संकल्प यात्रा में जो पात्र हितग्राही वंचित रह गए हैं, वह एक जगह एकत्रित होकर अपने आवेदन दे सके। अपनी समस्या का निदान करवा सकें। हम हमेशा विकास की बात करते हैं, हम कोशिश करें, हमारे परिवार के लोग नशे से दूर , व्यसन से दूर रहें, यह एक ऐसा जहर हैं, जो युवा पीढ़ी को बर्बादी की कगार पर ले जा रहा हैं, सबकी जिम्मेदारी नहीं ली जा सकती लेकिन हर आदमी अपने परिवार की जिम्मेदारी ले कि हम अपने परिवार को नशा मुक्त रखेंगे, यह संकल्प लेकर यहां से जाएं। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने बटियागढ़ में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। राज्यमंत्री पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

            राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पटेल ने कहा आप आप सभी के भरपूर आशीर्वाद और प्रेम की बदौलत में मंत्री बना हूं, आप सभी को में नमन और आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी इतना प्रेम नहीं देते तो यहां मैं आज ना हो पाता। कल मकर संक्रांति हैं, सभी को शुभकामनाएं, नए वर्ष की भी शुभकामनाएं, प्रभु से कामना हैं, आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें। हम सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्होंने राम मंदिर बनते देख रहे हैं। आगामी 22 जनवरी को मोदी जी उद्घाटन कर रहे हैं, इसी के उपलक्ष में आप सभी राम मंदिरों की साफ-सफाई अवश्य करें। आगामी 22 तारीख को प्रत्येक आदमी अपने घर में दीपक जला करके उत्साह पूर्वक त्यौहार को मनाए। गौरव करने वाला क्षण होगा श्रीराम मंदिर निर्माण।

            उन्होंने कहा हम नशा मुक्ति का अभियान अपने घर से ही चलाएंगे, प्रदेश और फिर देश तक ले जाएंगे, कोई काम ऐसा नहीं हैं, जिसमें आप दृढ़ संकल्प लेकर ना कर पाए। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राज्यमंत्री लखन पटेल ने शपथ दिलाई।

            राज्यमंत्री पटेल ने इसके पूर्व वृद्धजनों का पुष्पमाला एवं शाल भेंट कर सम्मान किया। ग्रामीणजनों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने निर्देश दिये।

            कार्यक्रम में एसडीएम निकेत चौरसिया, तहसीलदार रोविन जैन, जनपद सदस्य मूरत सिंह, तुलसीराम, ऋषि पटेल, करन सिंह, कृष्ण कुमार, वेदराम पटेल, वीरेन्द्र पटैल, चेतराम पटेल, विमल सेठ, मुरारी पटेल, कुड़ेरिया, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com