28 जनवरी को घट यात्रा के साथ शुभारंभ होगा पंचकल्याणक महोत्सव…

Spread the love


दमोह जिला तहसील बटियागढ़ के ग्राम सातपुर मैं श्री 1008 श्री मजिनेंद्र आदिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव का आयोजन समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज सातपुर राजपुरा द्वारा किया जा रहा है जिसमें पूज्य संत गुरु श्री 108 विरंजन सागर जी संसंघ विराजमान रहेंगे एवं सानिध्य प्राप्त हो रहा है क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर चारों और उत्साह का माहौल दिख रहा है और वही कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं पंचकल्याणक के कार्यक्रम निम्न है 28 जनवरी घट यात्रा ब ध्वजारोहण 29 जनवरी को गर्भकल्याणक 30 जनवरी को जन्म कल्याणक 31 तप कल्याणक 1 फरवरी को केवल ज्ञान कल्याण 2 फरवरी को मोक्ष कल्याणक 2 फरवरी को गजरथ फेरी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com