श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ.कल निकलेगी भव्य शोभा यात्रा…

Spread the love


अत्यंत हर्ष का विषय है कि आनंद वृंदावन गुरूदेव प्रातः स्मरणीय परम पूज्य स्वामी अखण्डानंद सरस्वती जी महाराज के परम कृपापात्र महंत परम पूज्य स्वामी श्री श्रवणानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन विजयनगर दमोह में दिनांक 19 जनवरी 2023 शुक्रवार से 25 जनवरी 2023 गुरुवार तक संपन्न होने जा रहा है। भव्य शोभा यात्रा दिनांक 19 जनवरी दिन शुक्रवार को ठीक 1:00 बजे श्री देव श्यामला धीश प्यासी मंदिर आशीर्वाद गार्डन के पास से प्रारंभ होकर कथा स्थल विजयनगर के लिए पहुंचेगी। आप सभी से निवेदन है कि शोभा यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा को भव्य वनायें और परम पूज्य स्वामी श्री की अमृत वाणी का रसपान जरूर ग्रहण करें।

कार्यक्रम
19.01.2024, शुक्रवार
कलश यात्रा पश्चात श्रीमद् भागवत महात्म कथा,

20.01.2024, शनिवार कपिलोपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र,

21.01.2024, रविवार
जड़भरत एवं प्रहलाद चरित्र

22.01.2024, सोमवार
वलि वामन प्रसंग, श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्म,

23.01.2024, मंगलवार
श्री कृष्ण बाल लीलायें

24.01.2024, बुधवार
उद्धव ब्रजगमन एवं श्रीकृष्ण रूक्मणि विवाह

25.01.2024, गुरूवार
सुदामा चरित्र, नव योगेश्वर संवाद, शुकदेव विदाई

26.01.2024, शुक्रवार
चारधाम पूजन, हवन एवं भंडारा

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com