दमोह – दिनांक:-19/01/2024 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना एवं शासकीय नवीन कन्या शाला अभाना दमोह से कुल 120 बच्चो को अनुभूति शिविर स्थल विसनाखेड़ी व्रक्षारोपण २०२२ २३ अभाना लाकर कार्यक्रम की शुरआत बच्चो के साथ समान्य परिचय के बाद अनुभूति की कुछ विशेष एक्टिवटिस के साथ-साथ अनुभूति सामग्री(कैप )आदि वितरण कर खेल-कूद के साथ कराया गया उसके बाद सभी बच्चो को नाश्ता कराया नास्ते के उपरांत सभी बच्चो को शिक्षकों के साथ वन भ्रमण पर लेकर गए जहा उन्हे जंगल भ्रमण के दौरान मिले हुए पेड़-पौधों ,पशु-पक्षियों, एवं प्लांटेशन आदि की सभी जानकारियों से अवगत कराया गया ट्रैकिंग के दौरान बच्चो को कुछ खेल-खुद एवं वन भ्रमण से संबंधित सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गई
उसके पश्चात वन भ्रमण के बाद पुनः शिविर स्थल पर सभी बच्चो को वापस लाया गया। जहां कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चो को अनुभूति कार्यक्रम की विशेष एक्टिविटिश जैसे कपड़े से झोला निर्माण, बाघ-थीम के अंतर्गत आए हुए कार्ड्स से बाघ बनाकर एवं बाघ गीत गाकर मनोरंजन कराया गया कार्यक्रम के अगले पलो में सभी बच्चो अधिकारियों अतिथि गणों एवं समस्त स्टाफ को भोजन कराया गया भोजन के पश्यात कार्यक्रम को पुनः आगे बढ़ाते हुए अनुभूति किट की सभी औषधियों के बारे में एवं अनुभूति डाइज गेम के बारे में भी बच्चों को सिखाया गया सभी एक्टिवाइटिस के बाद बच्चों से उनके फीडबैक के तौर सभी बच्चो से एक्टिवाइटिस से संबंधित जानकारीयां ली गई जिसके साथ अन्य सामग्री जैसे किट स्केच-कलर्स एवं बुक्स आदि वितरित कर बच्चो से फीड बैक निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई इन सभी एक्टिविटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले सभी विद्यार्थियों को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुरुष्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण कर उन्हे प्रोत्शाहित किया गया।
प्रोग्राम के दौरान उपस्थित रहे :-
वरिष्ठ अधिकारी :-
उपवनमण्डल अधिकारी ने आकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी अतिथि गण निम्ननुसार रहे:-
मास्टर ट्रेनर्स :1. लाइक शहजाद उप.वन. क्षेत्रपाल
- बी. एल. रोहित सर
उपस्थित अतिथि :-
नीरज कुमार जैन प्राचार्य
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल अभाना
सोनी समिति अध्यक्ष,
इंद्रपाल सिंह लोधी सरपंच प्रतिनिधि विसनाखेड़ी
शिक्षकगण:-1.शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह
(1). जी. पी. पटेल सर
(2). राजलक्ष्मी पराशर मेम
(3). रजनी गुप्ता मेम
2.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना (1).प्राचार्य राजीव जैन
(2). नीलमणि तिवारी मेम
3.शासकीय नवीन कन्या शाला अभाना
(1). ऋचा धागर मेम
(2). जुगराज सिंह सर
कार्यक्रम के अंतिम पलों में श्रीमान वन परिक्षेत्र अधिकारी जी के द्वारा सभी बच्चो एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई एवं अंत में आभार व्यक्त किया गया जिसके साथ कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी बच्चो एवं शिक्षकों को पुनः स्कूल के लिए रवाना किया गया ।
कार्यक्रम में परिक्षेत्र दमोह के स्टाफ के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया
अनुभूति कार्यक्रम : वर्ष 2023-2024 शिविर स्थल विसनाखेड़ी अभाना मे सम्पन्न
दमोह – दिनांक:-19/01/2024 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना एवं शासकीय नवीन कन्या शाला अभाना दमोह से कुल 120 बच्चो को अनुभूति शिविर स्थल विसनाखेड़ी व्रक्षारोपण २०२२ २३ अभाना लाकर कार्यक्रम की शुरआत बच्चो के साथ समान्य परिचय के बाद अनुभूति की कुछ विशेष एक्टिवटिस के साथ-साथ अनुभूति सामग्री(कैप )आदि वितरण कर खेल-कूद के साथ कराया गया उसके बाद सभी बच्चो को नाश्ता कराया नास्ते के उपरांत सभी बच्चो को शिक्षकों के साथ वन भ्रमण पर लेकर गए जहा उन्हे जंगल भ्रमण के दौरान मिले हुए पेड़-पौधों ,पशु-पक्षियों, एवं प्लांटेशन आदि की सभी जानकारियों से अवगत कराया गया ट्रैकिंग के दौरान बच्चो को कुछ खेल-खुद एवं वन भ्रमण से संबंधित सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गई उसके पश्चात वन भ्रमण के बाद पुनः शिविर स्थल पर सभी बच्चो को वापस लाया गया। जहां कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चो को अनुभूति कार्यक्रम की विशेष एक्टिविटिश जैसे कपड़े से झोला निर्माण, बाघ-थीम के अंतर्गत आए हुए कार्ड्स से बाघ बनाकर एवं बाघ गीत गाकर मनोरंजन कराया गया कार्यक्रम के अगले पलो में सभी बच्चो अधिकारियों अतिथि गणों एवं समस्त स्टाफ को भोजन कराया गया भोजन के पश्यात कार्यक्रम को पुनः आगे बढ़ाते हुए अनुभूति किट की सभी औषधियों के बारे में एवं अनुभूति डाइज गेम के बारे में भी बच्चों को सिखाया गया सभी एक्टिवाइटिस के बाद बच्चों से उनके फीडबैक के तौर सभी बच्चो से एक्टिवाइटिस से संबंधित जानकारीयां ली गई जिसके साथ अन्य सामग्री जैसे किट स्केच-कलर्स एवं बुक्स आदि वितरित कर बच्चो से फीड बैक निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई इन सभी एक्टिविटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले सभी विद्यार्थियों को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुरुष्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण कर उन्हे प्रोत्शाहित किया गया। प्रोग्राम के दौरान उपस्थित रहे :-
वरिष्ठ अधिकारी :-
उपवनमण्डल अधिकारी ने आकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी अतिथि गण निम्ननुसार रहे:-
मास्टर ट्रेनर्स :1. लाइक शहजाद उप.वन. क्षेत्रपाल
- बी. एल. रोहित सर
उपस्थित अतिथि :-
नीरज कुमार जैन प्राचार्य
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल अभाना
सोनी समिति अध्यक्ष,
इंद्रपाल सिंह लोधी सरपंच प्रतिनिधि विसनाखेड़ी
शिक्षकगण:-1.शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह
(1). जी. पी. पटेल सर
(2). राजलक्ष्मी पराशर मेम
(3). रजनी गुप्ता मेम
2.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना (1).प्राचार्य राजीव जैन
(2). नीलमणि तिवारी मेम
3.शासकीय नवीन कन्या शाला अभाना
(1). ऋचा धागर मेम
(2). जुगराज सिंह सर
कार्यक्रम के अंतिम पलों में श्रीमान वन परिक्षेत्र अधिकारी जी के द्वारा सभी बच्चो एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई एवं अंत में आभार व्यक्त किया गया जिसके साथ कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी बच्चो एवं शिक्षकों को पुनः स्कूल के लिए रवाना किया गया ।
कार्यक्रम में परिक्षेत्र दमोह के स्टाफ के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया
More Stories
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..