तेजगढ़ पुलिस द्वारा सामूहिक बलात्कार के आरोपीगणों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार…

Spread the love

दमोह/तेजगढ़ – घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 19/01/24 को प्रार्थिया निवासी निहाल चौक पिपलानी झुझनू राजस्थान हाल – सिदगुवा थाना बहेरिया जिला सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी 1. मुकेश यादव निवासी सेहरी थाना 2. नीलेश यादव निवासी झलौन थाना तेजगढ़ 3. शंकर जैन निवासी झलौन थाना तेजगढ़ के द्वारा प्रार्थिया के साथ झापन बैरियल जंगल में अंजान जगह पर आरोपियों द्वारा बारी बारी सामूहिक बलात्कार किया है जिसकी पर अपराध धारा 376डी, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी तेन्दूखेड़ा देवी सींग ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम की गई एवं आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये जिसके पालन में थाना प्रभारी तेजगढ़ द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण के फरार आरोपीगण की तलाश हेतु थाना की गठित टीम के साथ लगातार आरोपीगण के निवास एवं संभावित स्थानों पर दविश दी गई शीघ्र कार्यवाही के फलस्वरूप उक्त अपराध के तीनों आरोपी 1. मुकेश यादव निवासी सेहरी थाना तेन्दूखेड़ा 2. नीलेश यादव निवासी झलौन थाना तेजगढ़ 3. शंकर जैन निवासी झलौन थाना तेजगढ़ को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी /कर्मचारी – निरीक्षक धर्मेन्द्र उपाध्याय थाना प्रभारी तेजगढ़, सउनि संजय सिंह थाना तेजगढ़, प्र.आर. 78 सचिन नामदेव, प्र. आर. 201 रघुराज सिंह, प्र.आर. 245 देवेन्द्र रैकवार थाना तेजगढ़, प्र.आर.280 राकेश आठ्या सायवर सेल दमोह, आरक्षक 506 नन्हेभाई, आरक्षक 366 चैनसींग , जीआरएस राजाराम यादव थाना तेजगढ़ की विशेष भूमिका रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com