श्री राम कथा सहित कई धार्मिक आयोजन
दमोह : 21 जनवरी 2024
अयोध्या में आज 22 जनवरी को भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में धूम है, उत्सव को लेकर हटा उपजेल अधिकारी, कर्मचारी सहित बंदीगण भी पूरी तरह से श्रीराम की भक्ति में लीन हो गए है।
उपजेल में श्री सूरदास रामयानी जी महाराज की पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन प्रबंधन द्वारा कराया जा गया है, आज 22 जनवरी को 5100 दीप प्रज्वलन पर विविध अनुष्ठान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
हटा उपजेल अधीक्षक नागेंद्र सिंह चौधरी,जेल स्टाफ से लेकर सभी कैदी सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजनों में लीन है।
जेल अधीक्षक नागेंद्र सिंह द्वारा बंदियों मे श्रीराम जी के जैसे आदर्श और सिद्धांत स्थापित करने और सुधार के उद्देश्य से अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के बीच यह अनोखा आयोजन है। दिनभर विभिन्न धार्मिक भजनों के बीच बंदी जय श्रीराम की धुन पर नाच गाकर उत्सव मनाते हैं, बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी जेल परिसर के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और पूजा अर्चना कर रहे हैं।
जेल प्रबंधन द्वारा जेल की दीवारों पर भगवान श्रीराम, राम दरबार, अयोध्या मन्दिर की आकर्षक चित्रकारी की गई है, जिससे जेल का नजारा अब किसी मन्दिर से कम नजर नही आ रहा है।
फतेहपुर स्थित देव श्री रामकौमार सरकार के महंत श्री अजब दास छोटे सरकार भी उपजेल हटा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पँहुचे, और जेल अधीक्षक, कर्मचारियों और केदियो से मुलाकात की और कार्यक्रम की सराहना की।
उपजेल अधीक्षक सिंह ने आयोजन पर खुशी जताते हुए बताया कि शासन के दिशा निर्देश और अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जेल एवं सुधार सेवाओ अंतर्गत ऐसे प्रयास है कि जो व्यक्ति अपराध करके यहां आता है, वह जेल में ही सारी बुराइयों और अपराधों को छोड़कर सदमार्ग के रास्ते पर चले,श्री राम के चरित्र का पालन वह करे इसके लिए श्रीराम कथा के माध्यम से पण्डित सुरदास रामयानी जी महाराज के मुखारबिंद से कथा सुनाई जा रही है। दिनभर विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में जेल प्रबंधन और बंदी भाग ले रहे हैं।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..