दमोह – आज दिनांक 29 .1. 2024 को माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र नारायण सिंह दमोह द्वारा जेल का औचक भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान पाकशाला में बंदीयो द्वारा खाना बनाया जा रहा था खाने की क्वालिटी अच्छी पाई गई महिला वार्ड का भ्रमण किया चार बच्चे परिरोध थे उनसे दूध फल और कपड़े के संबंध में चर्चा की गई सभी उपलब्ध कराया जा रहा है l

बताया गया महिलाओं से जानकारी ली गई किसी प्रकार की कोई समस्या हो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई गई अन्य बंदियों से भी चर्चा की गई किसी प्रकार की समस्या नहीं बताई गई साफ सफाई स्वच्छता व्यवस्था ठीक पाई गई भ्रमण के दौरान सी एल प्रजापति जिला जेल अधीक्षक एवं प्रमुख प्रहरी प्रीतम लाल कोल विशेष रूप से उपस्थित रहे l
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की स्मृति में दमोह न्यायालय में शोकसभा..
जल निगम की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर कोचर..
बीना के ग्राम पराशरी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, बाल कृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन..