मामूली विवाद को लेकर वर्ग विशेष ने सिटी कोतवाली दमोह का किया घेराव…

Spread the love

कपड़ा सिलाई को लेकर के शुरू हुए विवाद ने बड़े हंगामे का लिया रूप सिटी कोतवाली में जमकर हुआ हंगामा

3 लोगो पर नामजद और एक अन्य को बनाया गया आरोपी

आवेदक अंसार खान के द्वारा मामला कराया गया दर्ज

मामूली विवाद को लेकर वर्ग विशेष ने सिटी कोतवाली दमोह का किया घेराव,

धीरे धीरे ये वर्ग विशेष लोग भारी संख्या में कोतवाली मे इकट्ठा हो गए,

इन लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि ये पुलिस से ही उलझते हुए दिखाई दिए,,,

इस गहमा गहमी के माहौल में करीब आधे घंटे तक ये वर्ग विशेष लोग कोतवाली के सामने बैठे रहे,,,

साथ ही कार्यवाही की मांग को लेकर इन लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया,

जिसके बाद आनन फानन में कोतवाली पुलिस बल ने इन जमा हुए वर्ग विशेष लोगों को थाने से खदेड़ा दिया,

दरसल इंद्रा कॉलोनी के किसी व्यक्ति और जेल मस्जिद के हाजी के बीच चौराहे पर मामूली विवाद हुआ था,

जिसके बाद हाजी देर रात करीब 11 बजे रात के दरम्यान ये मामला लेकर सिटी कोतवाली पहुचे ,

जिसकी जानकारी जब वर्ग विशेष लोगों को लगी तो वर्ग विशेष लोग थाने पर ही टूट पड़े और हंगामा करने लगे l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com