उपद्र मचाने वाले करीब 40 लोगों पर मामला
दमोह – कल मुस्लिम समुदाय द्वारा सिटी कोतवाली में थाने का घेराव करने पर और शहर की फिजा बदलने की कोशिश करने वाले मुस्लिम समाज के करीब 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की एसपी द्वारा खुलासा किया गया, बतादे कि सिटी कोतवाली में उपद्र मचाने वाले करीब 40 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है , कल रात सिटी कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने निडर होकर हजारों के बीच दम दिखाई l
दमोह जिले पर आईजी, डीआईजी बनाए हुए नजर, लगातार ले रहे जानकारी….
दमोह – सिटी कोतवाली दमोह में हुए प्रदर्शन में दमोह- सागर से लेकर भोपाल दिल्ली तक बात पहुंच जाने पर आईजी प्रमोद वर्मा , डीआईजी सुनील कुमार जैन लगातार दमोह जिले की जानकारी दमोह पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों से ले रहे हैं और समीक्षा कर रहे हैं l जिससे आगे कोई इस तरह की घटना घटित ना हो और अगर इस तरह की घटना घटित हुई तो निश्चित तौर पर पुलिस एक्शन लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी आज दमोह सिटी कोतवाली में पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बिगत दिन हुई घटना के बारे में समीक्षा की और आवश्यक पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारी को निर्देश दिए. जहां लगातार कार्रवाई की जा रही है l
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा भी विशेष रूप से मोर्चा संभाले हुए हैं और आज रविवार सुबह से देर शाम तक पुलिस बल चौराहा पर तैनात है, दो पहिया वाहन से पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा की जा रही है और जिले के थाना प्रभारी दमोह शहर के चारों चौराहा-तिराहों पर तैनात किए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की घटना घटित ना हो और शांति का वातावरण रहे.
More Stories
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर: कलेक्टर कोचर ने किया जून परीक्षा में भाग लेने का आग्रह..