ने करो क़िताब का विमोचन बुंदेली फिल्म स्टार योगेश त्रिपाठी दरोगा हप्पू सिंह ने किया।
इंदौर: सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित ने करो क़िताब का विमोचन उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के हजारों बुंदेलखंडियों की उपस्थिति में हम बुंदेली इंदौर कार्यक्रम में चर्चित सीरियल हप्पू की उल्टन पलटन के दरोगा हप्पू सिंह योगेश त्रिपाठी, बुन्देली लोकगीत गाएक जित्तू खरे बादल, बुन्देली बौछार से सचिन चौधरी, ख़बर नेशन के सम्पादक गौरव चतुर्वेदी ने किया। दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़, सागर, झांसी, ललितपुर बीना सहित बुंदेलखंडियो का मिलन समारोह गांधी हॉल में आयोजित किया गया।
8 ,10 घंटे के लगातार कार्यक्रम में बुन्देली बौछार द्वारा बुंदेलखन्द की प्रतिभाओँ को मंच पर प्रदर्शन करने का मौका दिया गया। इसी श्रंखला में दमोह से सत्येंद्र तुलाराम साहू द्वारा लिखित ने करो क़िताब का विमोचन कराया गया। कार्यक्रम में इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव,राष्ट्रीय कवियेत्री अनामिका अंबर यूपी, पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष निशांत खरे, लोक गायक चंद्रभान बासुदेव,बिहारी उपाध्याय, आशीश उपाध्याय, विट्टू सहित पुरी कमेडियन टीम गगन चतुर्वेदी,विकास जैन, राम लोधी, दिनेश चौहान, सहित हजारों बुंदेलखंडियों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..