देव श्री जागेश्वर नाथ जी की हल्दी रस्म हुई आज बनेगें दूल्हा महादेव पार्वती जी के गृन्थिबन्धन के साथ हाेगा विवाह संपन्न..

Spread the love

दमोह – देव श्री जागेश्वर नाथ जी महादेव एवं पार्वती जी का आज 8मार्च शुक्रवार को दिव्य भव्य विवाह संपन्न कराया जाएगा जिसकी गुरूवार काे हल्दी रस्म कराई गई जिसमें मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक नवीन पुजारी के द्वारा हल्दी पूजन के साथ भाेलेबाबा काे हल्दी चढ़ाई गई मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता आचार्य पंडित रवि शास्त्री जी महाराज ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश मेहता मंत्री पंकज हर्ष श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव के द्वारा गुरूवार काे फिर से मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं दर्शनार्थियाे काे जल चढ़ाने पेयजल ठहरने स्नान करने सहित समस्त व्यवस्थाएं कराई गई है वहीं 21 ब्राह्मणाे के द्वारा भगवान की वैवाहिक रस्में कराई जाएगी जिसमें सुबह 3 बजकर 30मिनिट पर भगवान की आरती अभिषेक हाेगा सुबह 4 बजे से मंदिर दर्शनार्थियाे काे जल चढ़ाने के लिए खुल जायेगा दर्शनार्थियाे काे जल चढ़ाने मे असुविधा ना हाे इसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ साथ पुलिस प्रसासन एवं प्रशासन के सभी विभागाे की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं वैवाहिक रस्माें के क्रम में मंदिर परिसर में स्थित यज्ञमंडप में एक बृहद यज्ञ संपन्न होगा जाे लगभग दिनभर चलेगा इसके बाद लगातार 1 घंटे चलने वाली आरती रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ हाेगी आरती के बाद रात्रि 11 बजे से लघु रूद्रात्मक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ होगा वहीं पार्वती जी मंदिर एवं जागेश्वर नाथ जी मंदिर की ध्वजा में ग्रंथि बंधन के साथ भगवान का विवाह संपन्न हो जाएगा

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com