48 घंटे के अंदर नाबालिक बालक को चौकी प्रभारी जेरठ थाना पथरिया ने किया दस्तयाब”

Spread the love


दमोह – चौकी जेरठ थाना पथरिया में 5/ 3 /2024 को प्रार्थी ने चौकी जेरठ थाना पथरिया में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसका साला जिसकी उम्र 14 साल है जो साइकिल से करीब 10 दिन पहले ग्राम जेरठ आया था जो दिनांक 4/3/ 2024 को अपनी बहन को फ्रेश होने की कहकर गया था जो वापस नहीं आया उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है जिस पर अपराध क्रमांक 114/24 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था नाबालिक की तलाश हेतु श्रीमान सुनील तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाबालिक की तलाश हेतु आदेशित किया गया था जो श्रीमान संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरिया के निर्देशन पर चौकी प्रभारी ए एस आई आनंद कुमार के द्वारा अपने स्टाफ के सहयोग एवं साइबर सेल दमोह की मदद से नाबालिक बालक को 48 घंटे के पूर्व तलाश कर दस्तयाब किया गया है

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com