एक्सीडेन्ट के मामले मे चक्काजाम करने वाले वारंटियो को जबेरा पुलिस द्वारा…

Spread the love

एक्सीडेन्ट के मामले मे चक्काजाम करने वाले वारंटियो को जबेरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

वर्ष 2017 मे एक्सीडेन्ट के मामले मे बस स्टेन्ड जबेरा पर चक्का जाम किया गया था जिस पर जबेरा थाना मे धारा 341,147 ता.हि.के अन्तर्गत दो अपराध पंजीबद्ध किये गये थे जो वर्तमान मे लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्यौहारो को देखते हुये दमोह पुलिस अधीक्षक महोदय श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संदीप मिश्रा, एसडीओपी महोदय देवी सिंह ठाकुर के निर्देशन मे थाना प्रभारी जबेरा धर्मेन्द्र उपाध्याय एवं उनके स्टाफ द्वारा काफी समय से फरार चल रहे आरोपी राजेश पिता केशु अहिरवार एवं बेडी पिता श्याम अहिरवार दोनो निवासी चौधरी मोहल्ला जबेरा जिनके माननीय न्यायालय द्वारा अलग- अलग प्रकरणो मे दो- दो स्थायी वारंट जारी किये गये थे जिन्हे जबेरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। कार्यवाही मे प्र.आर.284 प्रवीण सेन, प्र.आर.114 संतोष खरे एवं आर.733 राजकुमार धुर्वे आर.691 गौरव शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com