दिगम्बर जैनाचार्य , समाधि सम्राट , परम पूज्य विद्यासागर जी महामुनिराज की परम्परा में नये आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे। यह महामहोत्सव 16 अप्रैल 2024 , मंगलवार को कुंडलपुर में बड़े बाबा देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान के चरण सान्निध्य में होगा। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंडारी के नेतृत्व में जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल आज नागपुर में डॉ मोहन भागवत से मिला। महामहोत्सव समिति के प्रशासनिक संयोजक रवीन्द्र जैन पत्रकार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भागवत जी ने गौर से सुनकर इस महोत्सव में आने की स्वीकृति प्रदान कर दी। प्रतिनिधि मंडल में महोत्सव की सह संयोजक डॉ. सुधा मलैया , कुंडलपुर कमेटी के महासचिव आरके जैन , सिद्धार्थ मलैया , स्वतन्त्र जैन खिमलासा , प्रभात सेठ, ललित जैन आदि उपस्थित थे।
कुंडलपुर अनुष्ठान महोत्सव में सम्मिलित होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत…

More Stories
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..