मेरी मां कर्मा फिल्म देखने की अपील..

Spread the love

मां कर्मा देवी जयंती मनाने एवम रिलीज हो रही मेरी मां कर्मा फिल्म देखने की अपील..
दमोह: 5 अप्रैल को साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की 1008 वीं जयंती पुरे देश प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी।इसी श्रंखला में दमोह जिले में भी मां कर्मा देवी जयंती मनाई जा रही है। भारतीय तेलीक साहू राठौर महासभा जनगणना अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सत्येन्द्र साहू ने सभी साहू राठौर समाज से अपील करते हुए कहा कि साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की 1008वीं जयंती समारोह पुरे देश प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी।दमोह में सुबह 8:30 बजे पूजा अर्चना की जाएगी। 9 बजे साहू धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। हटा में कोशलाधीस मंदिर में सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना दोपहर से प्रसाद वितरण किया जाएगा। हिंडोरिया में नन्नी माता से दोपहर एक बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।रनेह में दोपहर एक बजे शोभायात्रा निकालकर कोस्लाधीश मन्दिर में समापन किया जाएगा। शाहगढ़ में बगिया मौहल्ला से श्री राम पार्क तक दोपहर एक बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। रहली में शाम चार बजे नवदुर्गे गार्डन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। बड़ा मलहरा में हनुमानबाग में सुबह 9बजे पूजा अर्चना शाम को लोक संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। देवरी में साहू समाज मन्दिर से सुबह 9: 30बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। सत्येन्द्र साहू ने अपील करते हुए कहा आप सभी स्वजातीय बंधुओ से अपील है कि अपने अपने क्षेत्रों में मां कर्मा देवी जयंती समारोह में सपरिवार सम्मिलित हो कर धर्म लाभ अर्जित करें। एवम 5अप्रैल को ही बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही फिल्म मेरी मां कर्मा जरुर देखे। बड़े पर्दे पर “मेरी मां कर्मा” फिल्म 5अप्रैल को रिलीज होने जा रही है .फिल्म मप्र शासन ने टैक्स फ्री की हुईं हैं।अपील करने वालो में दमोह से चीकू साहू,अनुराग साहू, हटा से पन्नालाल साहू, लखन मोदी, देवरी से अशोक साहू, परसू साहू, बंडा शाहगढ़ से जगदीश साहू, रनेह से श्याम नायक, हिंडोरिया से राजेंद्र साहू, संजय साहू,बड़ा मलहरा से कोमल साहू सहित कई प्रमुखों ने अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com