थाना बटियागढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 300 पाव अवैध शराब लिये व्यक्ति को पकड़ा घटना का संक्षिप्त विवरण पुलिस अधीक्षक दमोह एवं चुनाव आयोग द्वाराआगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब विक्री पर कार्यवाही करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन मे दिशा निर्देश के पालन मे दिनांक 03.04.2024 को थाना बटियागढ़ पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आंजनी की टपरिया के पास रोड़ किनारे एक व्यक्ति एक बैंग व एक बोरी लिये जाते दिखा जिसे स्टाफ की मदद से पकड़ा जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जग्गी उर्फ जगदीश पिता डूठा अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम आंजनी की टपरिया का होना बताया उसके हाथ में लिये बैग की खोलकर चैक किया जिसमें 107 क्वाटर देशी लाल मशाला शीलबंद व बोरी खोलकर चैक कर देखा जिसमें 71 क्वाटर देशी सफेद शीलबंद व 122 क्वाटर देशी लाल मशाला क्वाटर रखे थे कुल 300 क्वाटर देशी प्लेन, लाल शीलबंद कीमती करीबन 29290 रुपया की रखे मिला जिससे शराब रखने का लायसेन्स पूछा जो नही होना बताया जो आरोपी का अपराध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् दण्डनीय पाए जाने से आरोपी जग्गी उर्फ जगदीश अहिरवार के विरूद्ध थाना बटियागढ़ में अप.क्र. 166/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हटा पेश किया गया हैं।गिरफ्तार आरोपी -:1. जग्गी उर्फ जगदीश पिता डूठा अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम आंजनी की टपरियाजब्त मशरुका -:1. कुल 300 क्वाटर देशी प्लेन, लाल शीलबंद कीमती करीबन 29290 रुपयाउत्कृष्ट कार्य -:निरी, नेहा गोस्वामी (थाना प्रभारी बटियागढ़), उप. निरी. शेषकुमार दुबे, प्र.आर.475 तुलसीराम पटैल, आर. भगत सिंह, आर. नरेन्द्र सिंह, आर. पवन तिवारी, आर. हरिसिंह, आर. पवन यादव, आर. विशाल सैनी, आर. अरूण साहू, म.आर. सोनम लोधी एवं सायबर सैल प्र.आर. सौरभ टंडन आर. राकेश अठ्या की अहम भूमिका रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..