जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत गोली चलने से क्षेत्र में फैली सनसनी…

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़ दमोह दमोह: जबलपुर नाका चौकी के पास घर मे गोली चलने की खबर मोके ओर पहुची पुलिस घायल व्यक्ति को भेजा गया जिला अस्पताल जानकारी के अनुसार सब्जी थोक विक्रेता 28 वर्षीय मोनू पिता भगवानदास असाटी जो समन्ना निवासी है जो किराए के मकान में जबलपुर नाके पर निवासरत था ।

प्रथमद्रष्टया घर मे अकेला था और अज्ञात कारणों के चलते स्वयं को कट्टे से गोली मारी है। जिससे घटना स्थल पर मोके पर मौत हो गई घटना स्थल पर ए एस पी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी , देहात थाना प्रभारी आर एस वागरी , जबलपुर नाका चौकी प्रभारी यादव मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com