दमोह – तेजगढ पुलिस व्दारा 2018 से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल घटना का संक्षिप्त विवरण:- थाना तेजगढ के अप.क्र. 68/18, प्र.क्र.224/18 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का आरोपी.. दमोह – राजू सींग गौड पिता बिहारी सिंह गौड उम्र 35 वर्ष निवासी तमरयाऊ का वर्ष 2018 से फरार जिसका माननीय न्यायालय स्थाई वारंटी जारी किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह व्दारा स्थाई, फरार वारंटियो की धर पकड कर अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान दिनांक 07/04/24 को पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमबंशी के निर्देशन, श्अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी तेदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजगढ अभिषेक पटैल प्र.आर.201 रघुराज सिंह, आर.366 चेन सिंह, आर. 492 देवराज व्दारा उक्त स्थाई वारंटी की पता तलास कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय व्दारा जेल भेजा गया
नाम स्थाई वारंटी –
01 राजू सींग गौड पिता बिहारी सिंह गौड उम्र 35 वर्ष निवासी तमरयाऊ थाना तेजगढ जिला दमोह।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी- उप निरीक्षक अभिषेक पटैल, प्र.आर.-201 रघुराज सिंह,
प्र.आर. राकेश अठ्या साईवर सेल दमोह, आर 366 चेन सिंह, आर. 492 देवराज ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..