दमोह – नेपाल काठमांडू साहित्य महोत्व में सम्मिलित होंगी डां,प्रेमलता नीलम———————————————- नेपाल काठमांडू साहित्य महोत्सव देश की सर्वभाषा कवि सम्मेलन होटल नारायण के सभागार मे शाम 4:00 बजे आयोजित होगा जिसमे लोकभाषा बुंदेली में अंतर राष्ट्रीय कवयित्री डां, प्रेमलता नीलम दमोह से काविता पाठ करेंगी जिसमे देश विदेश के कवि कवयित्री सम्मिलित हो रही है ,हिंदी के साथ भोजपुरी ब्रज,अवधी,गढवाली सारायकी,कुमाऊंनी,मैथिली,पंजाबी ,गुजराती राजस्थानी अरबी, डां,प्रेमलता नीलम की हिन्दी बुन्देली भाषा मे तेरह पुस्तकें प्रकाशित है, कार्यक्रम अखिलभारतीय संस्कृति समन्वय समिति के अंतर्राष्ट्रीय अधयक्ष प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव के तत्वावधान मे दिनांक 19 जून को अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन, 20 जून को सम्मान समारोह आयोजित होगा तो । प्रेषक डां, प्रेमलता नीलम
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..