नेपाल काठमांडू में ,पशुपतिनाथ प्रज्ञा सम्मान से डां. प्रेमलता नीलम सम्मानित..
20 जून 2024 को काठमांडू से सम्मानित अखिलभारती सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के तत्वाधान मे 20 वां दिवसीय नेपाल साहित्य महोत्सव काठमाडूं समारोह में देश विदेश के अनेकों साहित्यकार उपस्थित रहे जिसमे दमोह से अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डां. प्रेमलता नीलम को “नेपाल पशुपतिनाथ प्रज्ञा सम्मान 2024″ शाल श्री फल से संस्था अध्यक्ष प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव अरब की कवयित्री संगीता चौबे पंखुड़ी मुख्य अतिथि, कुबैत के राजेंद्र शलभ जी के कर कमलों से प्राप्त हुआ। डां.प्रेमलता नीलम ने बुंदेलखंड की लोकभाषा बुंदेली मे लोक परंपरागत संस्कृति पर वकतव्य और कविता,,”नजर भर हेर लें ठाडे रइयो तनक चलती बीरीयां ।” नगर के समस्त कवि,लेखक ने बधाई दी.!
More Stories
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..