राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवन किया लोकार्पित कहा यहां की जनता की मांग हुई पूरी..

Spread the love

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सर्वांगीण विकास का प्रदेश बनेगा इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं-राज्यमंत्री लोधी

दमोह : प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा बहुत बेहतरीन उप स्वास्थ्य केंद्र आपके यहां बनकर तैयार हुआ है।  स्वास्थ्य केंद्र में तमाम सुविधा उपलब्ध करा दी जाए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें।

         उन्होंने कहा वास्तव में यह स्वास्थ्य केंद्र सिंग्रामपुर की धरती पर बहुत जरूरी था, उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई। ऐसे एक नहीं 6 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाए गये थे और दो बड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक चोपरा और एक तारादेही जो की तीन-तीन करोड़ की लागत से बन रहे हैं, उन्हें भी स्वीकृत करने का काम किया है। राज्यमंत्री ने कहा इस सत्र में 13 और उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराए हैं जबेरा और तेंदूखेड़ा दोनों ब्लॉकों को मिलाकर। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। 13 उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वीकृत हो गए हैं 63-63 लाख रुपए की लागत से, जो आगे बनकर तैयार होंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में यह प्रदेश सर्वांगीण विकास का प्रदेश बनेगा इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं।

            इस अवसर पर रूपेश सेन, मनदीप यादव, सत्येंद्र सिंह, अजय राय, राजेश सिंह, अजय सोनकर, सहारा ठाकुर, दीपक यादव, सीएमएचओ डॉ. सरोजनी जेम्स बैक, सीबीएमओ डॉक्टर डी.के. राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और आस-पास के गांव के लोग मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com