छतरपुर में PRO रही एवं वर्तमान में मंत्री प्रह्लाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने की आत्महत्या , पति से विवाद के बाद उठाया ये कदम…

Spread the love


छतरपुर में पीआरओ रही एवं वर्तमान में मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पति से विवाद के बाद मंगलवार देर रात आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक और प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल की सरकारी जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली है। 30 वर्षीय पूजा थापक गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर में पति के साथ रह रही थीं। पूजा थापक मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक थीं और वर्तमान में मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं। पूजा थापक ने दो वर्ष पहले विवाह किया था। उनके पति भी मध्यप्रदेश सरकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक हैं और सहायक संचालक स्तर के ही अधिकारी हैं।

गोविंदपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा थापक ने आत्महत्या की है। उनके पति और अन्य लोग उसे लेकर एम्स अस्पताल पहुंचे थे। एम्स अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली है कि पूजा थापक नाम की नवविवाहिता ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इलाज के दौरान पूजा थापक की बीती देर रात मौत हो गई है। पूजा थापक का मायका इंदौर के पास है। नवविवाहिता का मामला होने के कारण मायके वालों को बयान देने के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने साकेत नगर स्थित पूजा थापक के कमरे और निवास की तलाशी ली है, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मोबाइल को भी जांच में ले रही है। वर्ष 2022 में दोनों की शादी हुई थी। उनका एक साल का बेटा भी है।
पुलिस सूत्रों की माने तो पूजा थापक और उनके वैज्ञानिक पति के बीच बीती देर रात साकेत नगर स्थित निवास पर विवाद हुआ। विवाद के बाद पति एक कमरे में चले गए। दूसरे कमरे में पूजा थापक ने जाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की जानकारी उनके पति को बुधवार सुबह लगी। सूत्रों की माने तो दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद होता रहा है। विभाग के अधिकारी और पड़ोसियों को भी दोनों के बीच विवाद होने की जानकारी थी। हालांकि, बीती रात आखिर किस बात पर इतना विवाद हुआ कि एक नवविवाहिता महिला अधिकारी ने फांसी लगाई, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

भोपाल में जनसपंर्क अधिकारी पूजा थापक ने आज खुदकुशी कर ली। वह साकेत नगर ए सेक्टर में अपने पति व सास-ससुर के साथ रहती थी। घटना से पहले पति से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। ढाई साल पहले दोनों का विवाह हुआ था। एक साल का बेटा है। पति प्रौद्योगिकी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेतनगर में रहने वाली जनसपंर्क अधिकारी 33 वर्षीय पूजा थापक ने मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे फांसी लगा ली। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि उनके पति से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई थी

जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो पति ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उन्हें फंदे से उतारकर एम्स ले गए। जहां रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बुधवार को मृतका के मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है।
गोविंदपुरा थाने के थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि पूजा थापक मूलत: ग्वालियर की रहने वाली थीं। उनकी शादी करीब ढ़ाई साल पहले साकेत नगर ए सेक्टर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी। उनका एक वर्षीय बेटा भी है। उनके पति अरेरा हिल्स स्थित प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। वह अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती थीं।

मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर पति से अनबन हुई और उसके बाद पूजा ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। जब पति को शंका हुई तो उन्होंने कमरे के दरवाजा तोड़ा। अंदर कमरे में पूजा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद को लटका लिया था। पति ने पूजा को फंदे से उतारा और एम्स ले गए। पूजा इन दिनों एक मंत्री के यहां काम कर रही थीं।
पूजा थापक की शादी को ढाई वर्ष ही हुए हैं। पुलिस ने ग्वालियर में उनके मायके पक्ष को घटना की जानकारी दे दी थी। उनके बुधवार को भोपाल आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में आगे की जांच एसीपी गोविंदपुरा करेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com