दुकान की छत का प्लास्टर गिरा , दो लोग बाल बाल बचे.. घटिया निर्माण के कारण कॉप्लेक्स की सभी दुकानें हो रही क्षतिग्रस्त…

Spread the love

दमोह – नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले दमोह बस स्टैंड के सामने स्थित न्यू कॉम्प्लेक्स परिसर में एक दुकान के छठ का प्लास्टर गिर गया जिस में सीलिंग की सरिया पुरी की पूरी दिखने लगी जिससे यह समझ में आता है कि दुकान निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था जिस कारण से कॉम्पलेक्स की दुकानों की प्लास्टर लगातार गिर रही है आज के हादसे में गनीमत यह रही थी दुकान के अंदर बैठे दुकान मालिक और उनके साथी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

परंतु भविष्य में और भी दुकानों को क्षति होने की संभावना बनी हुई है कुछ दिनों पूर्व कॉम्प्लेक्स के पीछे बन रही अस्पताल की बिल्डिंग में कंप्रेसर मशीन का उपयोग किया गया था जिस कारण से भी पहले से घटिया निर्माण की मार झेल रहे कॉम्प्लेक्स की दुकानों को कंप्रेशन मशीन चलाने से भी नुकसान की संभावना जताई जा रही है कुछ लाभ के लिए ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही की जाती है जो भविष्य में जनता के लिए घातक सिद्ध होता है और नगर पालिका प्रशासन द्वारा निर्माण के समय ध्यान नहीं दिया जाता जिससे भविष्य में हाथों की संभावना बनी रहती है।

कॉप्लेक्स के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था, जिससे दुकानें लगातार क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं।
सचिन जैन , दुकान मालिक

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com