अभाना युवक अंधे हत्या काण्ड में हत्या के 4 आरोपी को गिरफ्तार किया..

Spread the love

अभाना युवक अंधे हत्या काण्डहत्या के 4 आरोपी को गिरफ्तार किया मामले थाना नोहटा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के 4 आरोपी को गिरफ्तार किया

नोहटा -दमोह जिले अंतर्गत आने वाले थाना नोहटा ग्राम अभाना युवक की हत्या थाना नोहटा पुलिस किया खुलासा दिनांक 13/010/2024 को प्रार्थी चरन सीग पिता रामसीग लोधी निवासी ग्राम अभाना ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरा भतीजा वीरन सीग पिता खलक सीग लोधी दशहरा देवी विसर्जन में गया था, जो वापिस नहीं आया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 76/24 कायम कर जांच में लिया गया। दिनांक 16/10/24 को सूचना प्राप्त हुई कि गोची नाला में एक व्यक्ति का शव पानी में पड़ा है। जो मौके पर नोहटा पुलिस द्वारा पहुँचकर देखा जो उक्त शव परिजनों द्वारा वीरन सीग पिता खलक सीग के रूप में पहचान की गई। मर्ग क्रमांक 107/24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया। दौरान जांच के मृतक के पिता खलक सीग के कथन लेख किये तथा मृतक की शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त की गई जो मृतक की मृत्यु कोई धारदार नुकली चीज से सीना में चोट आने के कारण बताई। मृतक के पिता खलक सीग एवं ग्राम करौंदी पड़रिया के लोगों द्वारा गोची पुलिया पर मृतक वीरन सीग से गाँव के भरत सीग लोधी, गोविन्द सीग लोधी, राघवेन्द्र सीग लोधी एवं बीजाडोंगरी के गिरन सीग लोधी द्वारा रात्रि के समय विवाद झगड़ा होने की बात बताई गई जो जांच में आये साक्ष्यों के अनुसार अपराध क्रमांक 541/24 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। संदेहियान की तलाश पुलिस की टीमें बनाकर की गई एवं सायवर सेल की मदद से संदेहियान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो पुरानी को लेकर एवं मृतक द्वारा भरत सींग की मोटर साईकिल में लात मार देना जिससे गोविन्द सीग की गाडी का का माक्स पेनल टूट जाने के कारण गुस्से मे आकर गोविन्द सीग एवं भरत सींग ने पुलिया के ऊपर से करीब 20-25 फुट नीचे वीरन सींग को धकेल दिया उसके बाद नीचे जाकर पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों द्वारा पूछताछ में घटना करना स्वीकार किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नोहटा व गठित टीम द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में सायवर टीम प्रभारी निरीक्षक अमित गौतम थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ठाकुर, सउनि माधव राय, सउनि विजय चौबे, सउनि पवन तिवारी, चौकी प्रभारी बनवार सउनि मनीष यादव, प्रआर जितेन्द्र यादव, प्रआर प्रदीप तिवारी, प्रआर सतेन्द्र दुबे, प्रआर हर्ष, सूरत, आरक्षक सुनील, आरक्षक रविंशकर आरक्षक कुलदीप सोनी, आरक्षक रविकांत, आरक्षक श्रीराम, आरक्षक प्रमोद, आरक्षक राजू वास्केल, आरक्षक शुभम चौबे, आरक्षक हरिसींग एवं, सायबर टीम के सदस्य प्रआर राकेश, प्रआर सौरभ, प्रआर अजीत एंव फोटोग्राफर निखिल परस्ते का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com